*फैन्स को मुखातिब होते हुए सतिंदर सरताज ने कहा कि .......

*मेरा असली प्यार तुहाडे नाल ...........

*तुहानु जी आइया नूं ........

*शायद लभदा लाभन्दा कदी स्टारबक्स आवे........

*असी उहदी एक चीज छुपाई जानगे ........

*प्यार वाली महक आवे ते .......

*.असी फुलां उते तितली बिठाई जानगे .......

MOHALI, 25.10.24-मोहाली के एच एल पी गलेरिया के पहले आउटलेट ड्राइव थ्रू स्टार स्टारबक्स से अपने फैंस को मुखातिब होते हुए सतिंदर सरताज ने खूब प्यार दुलार जाहिर किया , उन्होंने फैंस को शाम 7:00 बजे लेजर वैली चंडीगढ़ कार्निवल में आमंत्रित भी किया और कभी-कभी स्टारबक्स आते रहेंगे और उनसे मिलते भी रहेंगे इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस के स्टारबक्स के काफी मग पर ऑटोग्राफ भी दिए ।

विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक सतिंदर सरताज आज ट्राइसिटी के पहले ड्राइव-थ्रू कॉफी आउटलेट का शुभारंभ किया और साथ ही चंडीगढ़ कार्निवाल में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। यह आयोजन एच एल पी गलेरिया में स्थित स्टारबक्स के उद्घाटन के अवसर पर हुआ

संगीत प्रेमियों के लिए यह दिन खास रहेगा, क्योंकि सरताज न केवल चंडीगढ़ कार्निवाल में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे, बल्कि शहर के पहले ड्राइव-थ्रू कॉफी आउटलेट का उद्घाटन करने के लिए शहर में हैं ; सरताज का इस शहर से गहरा लगाव है, और वे हमेशा यहां के लोगों के लिए कुछ खास करने की कोशिश करते रहते हैं।

संगीत और स्वाद के इस अद्भुत संगम के गवाह बनने का मौका शहरवासियों को स्टारबक्स के ड्राइव थ्रू के जरिये मिलेगा

गौरतलब है की सरताज अपने गीतों से माहौल खुशनुमा बना देते हैं व अक्सर उनके लाइव शो के दौरान दर्शकों में भी भारी उत्साह देखने को मिलता है और बड़ी संख्या में दर्शक सतिंदर सरताज को सुनने के लिए शो में इकट्ठा होते हैं व सतिंदर सरताज भी लाइव शो में अपनी आवाज के जादू का बखूबी जलवा बिखेरते हैं