जाहू 27 अप्रैल। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने रविवार देर शाम को जाहू के मेवा उत्सव की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट मंजूर करके विकास की एक नई गाथा लिखी है। बस स्टैंड, मेडिकल कालेज और डे बोर्डिंग स्कूलों जैसे बड़े प्रोजेक्टों के लिए अरबों रुपये का प्रावधान करके मुख्यमंत्री जिला हमीरपुर को कई सौगातें दी हैं। मेडिकल कालेज हमीरपुर में कैंसर केयर संस्थान, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसे बड़े विभागों का प्रावधान किया जा रहा है।
भोरंज विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सुरेश कुमार बहुत लंबे समय संघर्ष के बाद विधायक बने हैं और उन्होंने क्षेत्र के लिए कई बड़ी परियोजनाएं मंजूर करवाई हैं, जिससे यह क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
सुनील शर्मा बिट्टू ने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हेल्दी बेबी शो के विजेताओं को पुरस्कृत किया। छह माह से एक साल तक के आयु वर्ग में अनन्या को प्रथम, त्रिनय को द्वितीय और अवन खान को तृतीय पुरस्कार दिया गया। एक से तीन साल तक के आयु वर्ग में अवयान प्रथम, वैष्णवी द्वितीय और दिव्यांश तृतीय रहे। उन्होंने स्वस्थ पशु प्रतियोगिता के विजेता पशुपालकों को भी पुरस्कृत किया तथा यूथ क्लबों को क्रिकेट किट प्रदान किए।
इससे पहले, सुनील शर्मा बिट्टू और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए स्थानीय विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि जाहू के नलवाड़ मेले का इतिहास काफी पुराना है। लगभग सौ वर्षों से यह मेला मनाया जा रहा है। अब इसे मेवा उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा आरंभ की गई है। उन्होंने बताया कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र में इस लगभग साढे पांच सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जाहू में उपतहसील खोली गई तथा औद्योगिक क्षेत्र का कार्य आरंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से ही यह संभव हुआ है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या के विशेष अतिथि विशाल कौशल, कमलदेव राव, किरण देवी, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक मंडल सदस्य रोशन लाल शर्मा, एसडीएम शशिपाल शर्मा, मेला कमेटी अध्यक्ष एवं स्थानीय पंचायत प्रधान अनुराधा शर्मा, पूर्व प्रधान चमन लाल शर्मा काकू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, पूर्व अध्यक्ष राजीव मैहर, मीडिया प्रभारी चंदन ठाकुर, निशांत शर्मा, सुभाष जैलदार, सुमन शर्मा, राजन कपिल, विजय ठाकुर, सुनील शर्मा, पार्टी के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
रविवार की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के जाने-माने लोक कलाकार ईशांत भारद्वाज, कमलजीत वर्मा, कुसुम जस्सी और कई अन्य लोक कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।