NEWS RECEIVED FROM HAMIRPUR H.P
March 26, 2024 06:04 PM
वॉलीबाल में टौणीदेवी और कबड्डी में नादौन विजेता
सुजानपुर 26 मार्च। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2024 के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इनमें टौणी देवी की टीम ने वॉलीबाल का खिताब जीता, जबकि नादौन की टीम उपविजेता रही। कबड्डी में नादौन प्रथम और टौणी देवी की टीम द्वितीय रही।
ड्रग्स फ्री रन के अंडर-16 वर्ग में इशांत प्रथम, प्राकुल द्वितीय और रमन तृतीय रहे। लड़कियों में शाइन, मन्नत और मनीता ने क्रमशः पहले तीन स्थान हासिल किए। अंडर-25 में रोहित प्रथम, राहुल द्वितीय और आदित्य तृतीय रहे। जबकि, महिलाओं के वर्ग में शिवाली ने पहला, स्वाति ने दूसरा और राशि ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बैडमिंटन अंडर-17 ब्वायज में शिवांश राणा प्रथम, अक्षोभ द्वितीय, दिवांशु, अंडर-17 गर्ल्स में प्रज्ञा वर्मा प्रथम, सरगम द्वितीय और श्रेया तृतीय, अंडर-19 ब्वायज में शिवांश प्रथम, शिवांश राणा और आर्यन डोगरा, अंडर-19 गर्ल्स में प्रज्ञा वर्मा प्रथम, सरगम द्वितीय और श्रेया तृतीय, पुरुष सीनियर वर्ग में भी शिवांश प्रथम, साहिल द्वितीय और आर्यन तृतीय रहे।
डबल्स में देवानंद और साहिल की टीम विजेता रही। जबकि, मनेश यादव और मनीष सोनी की टीम उपविजेता रही। मनोज अवती और सचिन हीरेमथ की टीम तीसरे स्थान पर रही। वैटरन वर्ग के डबल्स में गौतम और जसवीर की टीम विजेता रही। प्रदीप और राजेंद्र की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। माथुर और मोहिंद्र की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता शिखा की टीम ने जीती। आशा की टीम दूसरे और अनीता की टीम तीसरे स्थान रही। रंगोली प्रतियोगिता में चबूतरा की निशा पहले, सुजानपुर की निशा देवी दूसरे और आलमपुर की आरुषि तीसरे स्थान पर रही।
-----
कृषि विभाग की प्रदर्शनी अव्वल
सुजानपुर 26 मार्च। होली उत्सव के दौरान लगाई गई विभागीय प्रदर्शनियों में कृषि विभाग की प्रदर्शनी सर्वश्रेष्ठ रही। आईसीडीएस की प्रदर्शनी द्वितीय, उद्यान विभाग तृतीय, जिला उद्योग केंद्र की चौथे और पशुपालन विभाग की प्रदर्शनी पांचवें स्थान पर रही।
======================================
भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ सुजानपुर का राष्ट्र स्तरीय होली उत्सवसुजानपुर 26 मार्च। ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर का चार दिवसीय राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव मंगलवार को संपन्न हो गया। उत्सव के समापन अवसर पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में एडीसी मनेश यादव, एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा, खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।शोभा यात्रा के बाद उन्होंने ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा मेला स्थल चौगान में विभिन्न विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्वाचन विभाग द्वारा लगाई गई मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी का दौरा भी किया।उन्होंने उत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं, अन्य प्रतिस्पर्धाओं एवं गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।इसके बाद उत्सव की चौथी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या में जाने-माने पंजाबी गायक सतिंद्र सरताज, हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रसिद्ध आर्केस्ट्ा टीम हॉरमनी ऑफ पाइन्स के कलाकारों और प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोक कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook