बिलासपुर, 21 फरवरी – जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति की बैठक आज जिला मुख्यालय में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने की। बैठक में पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा सहित समिति के सभी सरकारी व गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
‘गांव के द्वारा’ कार्यक्रम के तहत शिकायतों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश
बैठक में बिलासपुर जिले की विभिन्न पंचायतों और क्षेत्रों से संबंधित जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री राजेश धर्मानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ‘गांव के द्वारा’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ सही समय पर प्राप्त कर सकें।
ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा को बढ़ाने पर जोर
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवा शुरू करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। इस पर मंत्री ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि बिलासपुर जिले की अंदरूनी पंचायतों में बस सेवाओं की उपलब्धता को लेकर सर्वेक्षण किया जाए। जहां यात्रियों की संख्या पर्याप्त हो, वहां नई बस सेवाएं शुरू करने के प्रस्ताव पर कार्य किया जाए। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर परिवहन कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष परियोजना तैयार करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।
सड़कों की स्थिति व बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा
बैठक में सदस्य रणवीर सिंह चंदेल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों पर लिंक कटने और उसके प्रभावों को लेकर चिंता व्यक्त की। इसके अतिरिक्त, बहन जटा क्षेत्र में फोरलेन निर्माण के दौरान लोगों की सुविधा हेतु वर्षा शालिका (रेन शेल्टर) और फोरलेन के दोनों ओर फुटपाथ बनाने का मुद्दा भी उठाया गया।
जल आपूर्ति और शहर की परिवहन समस्याओं पर चर्चा
सदस्य रचपाल सिंह ने सेक्टर 8 और 9 में पानी की कमी तथा बरसात के दिनों में गोविंद सागर झील से दूषित जल आपूर्ति की समस्या को प्रमुखता से रखा। इसके अलावा, फोरलेन निर्माण के कारण परिवहन मार्ग में बदलाव से बिलासपुर शहर के अंदर बसों का संचालन बाधित होने की समस्या पर भी चर्चा की गई।
मूलभूत समस्याओं के समाधान पर मंत्री का निर्देश
मंत्री राजेश धर्मानी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की मूलभूत समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को प्रोएक्टिव (सक्रिय) होकर कार्य करने और जनता से सीधे संवाद कर समस्याओं के प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें और समय पर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।