नोडल अधिकारी ने स्कूलों में जांची ‘परख’ राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की तैयारियां
हमीरपुर 13 नवंबर। जिला हमीरपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में ‘परख’ (समग्र विकास के लिए प्रदर्शन मूल्यांकन, समीक्षा और ज्ञान का विश्लेषण) राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के लिए आयोजित की जा रही परख गतिविधियों की प्रगति की निगरानी के लिए परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया ने जिले के विभिन्न वरिष्ठ माध्यमिक, उच्च तथा प्राथमिक स्कूलों सुजानपुर, चबूतरा, बनाल, घरथेड़ी, सासन, हमीर पब्लिक स्कूल, हिम अकादमी आदि का दौरा किया।
उन्होंने इन विद्यालयों में अध्ययनरत तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों से बातचीत की तथा सभी विद्यार्थियों को परख परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने परख सर्वेक्षण में परखे जाने वाले विषयों के शिक्षकों केे साथ भी संवाद किया तथा उनसे परख परीक्षा की तैयारियों को प्राथमिकता देने की अपील की।
उन्होंने बताया कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के तहत छात्रों की समझ के स्तर और शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए राष्ट्रव्यापी परीक्षा 4 दिसंबर को देश भर में आयोजित की जा रही है। ऐसा पिछला सर्वेक्षण वर्ष 2021 में किया गया था जिसे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण नाम दिया गया था।
सुधीर भाटिया ने बताया कि राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के अधीन आयोजित होने वाली इस परीक्षा में प्रदेश भर के लगभग 1015 स्कूल चुने जाने हैं। इसमें राज्य के चयनित स्कूलों के कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इन स्कूलों का चयन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा किया जायेगा। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा किसी भी स्कूल का चयन किया जा सकता है अतः सभी स्कूलों के लिये परख की परीक्षा के लिये प्रत्येक अध्ययनरत विद्यार्थी को तैयार करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में समग्र शिक्षा के माध्यम से मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिये अभ्यास करवाया जा रहा है। अगस्त माह से प्रत्येक स्कूल में जीरो पीरियड का प्रावधान किया गया है जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न दक्षताओं पर आधारित विशेष रूप से तैयार किए प्रश्नों का अभ्यास निरंतर करवाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा, उच्च तथा प्रारंभिक शिक्षा निदेशालयों के साथ मिलकर इस सर्वेक्षण में हिमाचल प्रदेश का रैंक सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण की मुख्य परीक्षा से पहले प्रदेश में सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत तीसरी, छठी और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के दो मॉक टेस्ट पहले ही लिये जा चुके हैं। जबकि तीसरा मॉक टेस्ट 19 नवंबर को प्रदेश के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में आयोजित किया जाना है। इसके लिये सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सुधीर भाटिया ने बताया कि परख की तैयारियों के संदर्भ में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर स्वयं भी प्रदेश के सरकारी तथा निजी स्कूलों के अध्यापकों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद कर चुके हैं।
======================================
जूनियर स्केल स्टेनो और स्टेनो-टाइपिस्ट के पदों के स्किल टेस्ट 23 को
हमीरपुर 13 नवंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड-1001 और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-995 के पदों की लिखित परीक्षा में शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की शार्टहैंड और टाइपिंग दक्षता परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड-1001 की शार्टहैंड और टाइपिंग दक्षता परीक्षा 23 नवंबर को सुबह 9 बजे आयोग की कंप्यूटर लैब में होगी। स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-995 की शार्टहैंड और टाइपिंग दक्षता परीक्षा भी इसी दिन दोपहर बाद 2 बजे होगी।
डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन पर उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके अलावा उम्मीदवारों को उनके ईमेल और मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।