पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया ।
हमीरपुर, 21.12.24-आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 को पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में विश्व ध्यान दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व ध्यान दिवस 2024 की थीम "आंतरिक शांति, वैश्विक सद्भाव!" है। विद्यालय में इस दिवस के उपलक्ष्य पर आर्ट ऑफ लिविंग (जीने की कला) संस्था की सदस्य श्रीमती इन्ना चौहान, श्रीमती सुषमा जी और सुश्री ज्योति शर्मा मार्गदर्शक के रूप में मौजूद रही। विद्यालय में विश्व ध्यान दिवस को बड़े उत्साह के साथ और शांत वातावरण में मनाया गया। छात्रों और कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य और आंतरिक शांति के महत्व से अवगत कराया गया । ध्यान से मन और मस्तिष्क को शांति मिलती है
कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री इन्ना चौहान के ज्ञानवर्धक परिचय से हुई, जिन्होंने तनाव कम करने में ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों एवं शिक्षकों का एक लघु ध्यान सत्र आयोजित किया जिसमें प्रतिभागियों को अपने भीतर से जुड़ने और शांति का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शांत वातावरण और विशेषज्ञ निर्देशों ने एक शांतिपूर्ण माहौल बनाया जिससे सभी तरोताजा हो गए। सभी विद्यार्थियों ने इस सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का समापन समूह चर्चा के साथ हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और अपने जीवन पर ध्यान के सकारात्मक प्रभावो के बारे में बताया। श्रीमती चौहान ने सत्र के दौरान छात्रों द्वारा साझा किए गए विचारों के लिए प्रशंसा की।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री रविंदर राणा ने आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की और ध्यान को दिनचर्या में जोड़ने और नियमित अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
============================
ग्राम पंचायत कियाराबाग में भी किया जनसमस्याओं का निवारण
बड़सर 21 दिसंबर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत कियाराबाग में भी स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई।
तहसीलदार धर्मपाल नेगी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों ने लोगों की विभिन्न समस्याओं का निवारण किया।
===============================
नादौन उपमंडल के गांव कलूर में भी किया जनसमस्याओं का निवारण
नादौन 21 दिसंबर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शनिवार को नादौन उपमंडल के गांव कलूर में भी स्थानीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई।
एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में राजस्व विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों ने लोगों की विभिन्न समस्याओं का निवारण किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा, बीएमओ, सीडीपीओ संजय गर्ग और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
=============================
युवा महोत्सव में 250 युवा विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
हमीरपुर 21 दिसंबर। नेहरू युवा केंद्र ने राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेले का आयोजन किया, जिसमें एसपी भगत सिंह ठाकुर और एसडीएम संजीत सिंह मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसपी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशामुक्त युवा ही सशक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से न केवल खेलकूद, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने, बल्कि नशामुक्त समाज के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
एसडीएम ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उनका सर्वांगीण विकास हमारे समाज की मजबूती का आधार है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान करते हैं।
इस महोत्सव में जिले के 6 महाविद्यालयों और 11 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि महोत्सव में आयोजित की गई सात प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुल 60 हजार रुपये के नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न दिए गए। कार्यक्रम में युवाओं की जानकारी के लिए विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई गईं। इनमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डाक विभाग, डीआरडीए के स्वयं सहायता समूह, आयुष विभाग, लाडली फाउंडेशन और अन्य संस्थाओं का खास योगदान रहा।
इस अवसर पर होमगार्ड्स के कमांडेंट विनय सिंह, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद पटियाल, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के युवा सेवा अधिकारी विवेक वर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रकाश ठाकुर, अपूर्वा शर्मा, विभिन्न कालेजों के प्राचार्यों, विभागीय अधिकारियों, नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के कार्यक्रम एवं लेखा सहायक विजय भारद्वाज, किशोर चंद, युवा स्वयंसेवी अभिषेक आदि का खासा योगदान रहा।
--------
इन्हें मिले पुरस्कार
मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम, सारांश राणा द्वितीय, प्रियांशु एवं चंचल तृतीय रहे। साइंस एंड टेक्नोलाजी प्रोजेक्ट समूह प्रतियोगिता में हिम अकादमी स्कूल ने पहला, स्थानीय डिग्री कालेज ने दूसरा और गुरुकुल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंकिता शर्मा ने पहला, शौर्या ठाकुर ने दूसरा और साधिक ने तीसरा स्थान हासिल किया। पेंटिंग में ज्योति पहले, शगुर दूसरे और तनिष्का ठाकुर तीसरे स्थान पर रही। साइंस एग्जीबिशन एकल में भास्वाना ने पहला, प्रांशी शर्मा ने दूसरा और आशीष कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में डिग्री कालेज हमीरपुर पहले, शुभम कला मंच कांगू दूसरे और डिग्री कालेज नादौन का दल तीसरे स्थान पर रहा है।
========================
सोलन-दिनांक 21.12.2024
ई.वी.एम तथा वी.वी.पैट का त्रैमासिक निरीक्षण
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज यहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम.) व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट.) भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज सोलन के कथेड़ स्थित भण्डारण कक्ष में यह निरीक्षण किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कंचन राणा, भारतीय जनता पार्टी के चन्द्रकांत शर्मा, आम आदमी पार्टी के भरत ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी के राकेश बराड़ तथा सुनीता चौहान, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान तथा नायब तहसीलदार सोलन जगदीश शर्मा इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.