गुड गवर्नेंस इंडेक्स के लिए डाटा अपडेट करें सभी विभाग : एडीएम
वित्त वर्ष 2024-25 में हमीरपुर को अव्वल बनाने के लिए तत्परता के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

हमीरपुर 06 जनवरी। एडीएम राहुल चौहान ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिला सुशासन सूचकांक यानि डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स (डीजीजीआई) के लिए निर्धारित सभी 8 मुख्य विषयों और 99 संकेतकों से संबंधित डाटा को अपडेट करें और अगर किसी संकेतक या योजना में विभाग की परफार्मेंस ठीक नहीं है तो उसमें सुधार के लिए त्वरित कदम उठाएं।
सोमवार को यहां हमीर भवन में डीजीजीआई से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम ने कहा कि जिला हमीरपुर को वित्तीय वर्ष 2023-24 में डीजीजीआई में तृतीय पुरस्कार मिला था। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला को प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी संबंधित विभाग तत्परता के साथ कार्य करें तथा डाटा की अपडेशन के लिए जिला सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय के साथ समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिन संकेतकों में जिला का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था, उन पर विशेष रूप से फोकस करें।
राहुल चौहान ने बताया कि जिला सुशासन सूचकांक में आठ मूल विषय जैसे-आवश्यक बुनियादी ढांचा, मानव विकास, सामाजिक संरक्षण, महिला एवं बाल विकास, कानून व्यवस्था, पर्यावरण, पारदर्शिता एवं जवाबदेही और आर्थिक प्रदर्शन आदि शामिल किए गए हैं। इन मूल विषयों के अंतर्गत विकास के 99 संकेतकों के आधार पर सभी जिलों के प्रदर्शन का आकलन किया जाता है तथा पहले तीन स्थानों पर आने वाले जिलों को पुरस्कार के रूप में लाखों की धनराशि दी जाती है।
एडीएम ने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण, उद्योग, श्रम एवं रोजगार और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को डीजीजीआई के फॉरमेट के आधार पर अपने-अपने विभाग की योजनाओं का सटीक डाटा तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पेयजल की सैंपलिंग-टैस्टिंग, शिक्षण संस्थानों में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण, बच्चों का मेडिकल चैकअप एवं प्रतिरक्षण, महिला श्रमिकों का कल्याण, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, ई-चालान और पशुओं का टीकाकरण इत्यादि से संबंधित आंकड़ों एवं स्कीमों पर विशेष रूप से फोकस करने की आवश्यकता है। उन्होंने इन आंकड़ों की अपडेशन के लिए हर कार्यालय स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक में डीजीजीआई से संबंधित अन्य सभी मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला सांख्यिकीय अधिकारी अशोक कुमार ने डीजीजीआई के विभिन्न संकेतकों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में एएसपी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

=====================================

भोरंज विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियां प्रकाशित

भोरंज 06 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की मतदाता सूचियां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के बाद अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं।
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशिपाल शर्मा ने बताया कि अहर्क तिथि एक जनवरी 2025 के अनुसार तैयार की गई इन मतदाता सूचियों की प्रतियां 14 जनवरी तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यानि एसडीएम के कार्यालय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यानि तहसीलदार के कार्यालय और प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी के पास आम लोगों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।

=======================================

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियां प्रकाशित

सुजानपुर 06 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर की मतदाता सूचियां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के बाद अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं।
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि अहर्क तिथि एक जनवरी 2025 के अनुसार तैयार की गई इन मतदाता सूचियों की प्रतियां 13 जनवरी तक एसडीएम कार्यालय सुजानपुर, तहसीलदार कार्यालय सुजानपुर, टौणीदेवी और हमीरपुर तथा प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी के पास आम लोगों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।

============================================

बड़सर विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियां प्रकाशित

बड़सर 06 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर की मतदाता सूचियां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के बाद अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं।
एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 39-बड़सर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेंद्र गौतम ने बताया कि अहर्क तिथि एक जनवरी 2025 के अनुसार तैयार की गई इन मतदाता सूचियों की प्रतियां 13 जनवरी तक एसडीएम कार्यालय बड़सर, तहसीलदार कार्यालय बड़सर और बिझड़ी तथा प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी के पास आम लोगों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।

===================================

15 तक ई-केवाईसी करवाएं छूटे हुए राशन कार्ड उपभोक्ता
ई-केवाईसी पी.डी.एस.एच.पी. के माध्यम से भी कर सकते हैं ई-केवाईसी

हमीरपुर 06 जनवरी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक शिव राम ने बताया कि राशन कार्डधारक उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के लिए विभाग ने ई-केवाईसी पी.डी.एस.एच.पी. ऐप भी लांच किया है। उपभोक्ता अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करके घर बैठे ही अपनी ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके अलावा देश में कहीं भी लोकमित्र केंद्र में वेब आधारित एप्लिकेशन के माध्यम से अपने बायोमीट्रिक्स का प्रमाणीकरण करवाकर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकते हैं।
जिला नियंत्रक ने बताया कि ई-केवाईसी प्रक्रिया के तहत प्रत्येक राशन कार्ड सदस्य को अपना नाम, जन्म तिथि आदि का मिलान अपने आधार डाटा के साथ करना है। जिला हमीरपुर में अब तक केवल 86 प्रतिशत राशन कार्ड उपभोक्ताओं द्वारा ही अपनी ई-केवाईसी करवाई गई है। बार-बार अपील के बावजूद अभी भी कुछ उपभोक्ता अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवा रहे हैं। जिला नियंत्रक ने बताया कि 15 जनवरी तक अपना ई-केवाईसी प्रमाणीकरण नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशन कार्ड अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिए जाएंगे, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होगे।
शिव राम ने जिला हमीरपुर के समस्त राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि अगर उनका कोई परिजन शिक्षा, रोजगार या अन्य किन्हीं कारणों से बाहर रह रहा है तो उसकी ई-केवाईसी मोबाइल ऐप या लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से 15 जनवरी तक सुनिश्चित करवा लें। उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों के विक्रेताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी छूटे उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी के लिए प्रेरित करें।

===================================

भदरूं, कश्मीर, मनसाई और अन्य गांवों में कुछ दिन बाधित रहेगी बिजली

नादौन 06 जनवरी। विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी लाइन को बदलने का कार्य 7 से 12 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान गांव भदरूं, बैहरड़, जसाई, कश्मीर, मनसाई, प्लासी और क्षेत्र के अन्य गांवों में प्रतिदिन सुबह 9 से 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

========================================

Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog Hamirpur

Himachal Pradesh Rajya Chayan Aayog, today declared the final result for the recruitment of 02 posts {Gen(UR)-01 & Gen(EWS-01} of Workshop Instructor (Welding) (on contract basis) Post Code: 991, for which the requisition was received from the Director, Technical Education, Vocational & Industrial Training Himachal Pradesh Sunder Nagar and advertised vide advertisement No. 38-2/2022 dated 24.05.2022.

In response to this advertisement, 695 applications were received out of which 472 applications were provisionally admitted for written objective type screening.

The Written Objective Type Screening Test was held on 22.11.2022 in which 249 candidates appeared and 223 candidates remained absent.

Based on the performance in the Written Objective Type Screening Test of 100 marks, 08 candidates were called for further selection process/document verification in the approved ratio (1:4) which was conducted on 20.11.2024. The Aayog has compiled the final result of 02 posts of Workshop Instructor (Welding) (on contract basis) Post Code: 991. The candidates bearing the following Roll Numbers have been declared successful:-

Sr. No.

Roll No.

Name of the candidate

Total Marks

1

991000223

Sanjay Thakur

80.50

2

991000344

Dinesh Kumar

81.50

The marks secured by the candidates have also been shown against their roll numbers. The result is also available on the web page of the HPRCA, Hamirpur. (http://www.hprca.hp.gov.in).

While every care has been taken in preparing the result, possibility of inadvertent/technical error cannot be ruled out. The Aayog reserves the right to rectify the same later on.