आरसेटी के शिविर में कॉस्ट्यूम ज्यूलरी बनाना सीख रही हैं गांव पटायू की महिलाएं
हमीरपुर 07 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर की ओर से नालटी क्षेत्र के गांव पटायू में आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय महिलाएं कॉस्ट्यूम ज्यूलरी बनाना सीख रही हैं।
मंगलवार को इन प्रतिभागी महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने महिलाओं को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, शिक्षा ऋण, स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण, डिजिटल बैंकिंग, स्वरोजगार योजनाओं, बीमा योजनाओं, पेंशन योजनाओं, पीपीएफ, विभिन्न प्रकार के बैंक खातों और कई अन्य महत्वपूर्ण बैंकिंग प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होंने महिलाओं को डिजिटल ठगी के प्रति विशेष रूप से सावधान रहने की अपील भी की। प्रतिभागी महिलाओं ने इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के प्रति काफी उत्सुकता दिखाई और निदेशक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, टेªनर सीमा देवी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
=======================================
मौसम आधारित आलू फसल का बीमा 31 जनवरी तक करवाएं किसान - डा० भूपिन्दर सिंह,
500 रूपए प्रति बीघा की दर से होगा प्रीमियम का भुगतान
चंबा 7 जनवरी 2025,कृषि उप निदेशक चंबा डॉ भूपिन्दर सिंह ने बताया कि जिला चंबा के भरमौर, पांगी, सलूणी, तीसा तथा चम्बा ब्लाक के किसान मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी मौसम 2024-25 के लिए 31 जनवरी 2025 तक प्राकृतिक कारणों से आलू की फसल के नुक्सान के लिए बीमा करवा सकते हैं जिस के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसानों के लिए पंजीकरण करवाना बहुत ही आसान है इसके लिए किसान नजदीकी लोक मित्र केंद्र, बैंक अथवा जन सेवा केंद्र में जाकर या pmfbi.gov.in पोर्टल के माध्यम से अपनी एक फोटो, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, तथा खेत की जमाबंदी इत्यादि दस्तावेजों से पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने बताया कि ऋणी किसानों की फसल का बीमा किसान की इच्छा जानने के बाद बैंक द्वारा किया जाता है।
डॉ भूपिन्दर सिंह बताया ने बताया कि आलू की फसल का बीमा करवाने के लिए किसान को 500 रूपये प्रति बीघा की दर में प्रीमियम देना होगा तथा प्राकृतिक कारणों मे फसल को नुक्सान होने पर नुक्सान का आंकलन करने के बाद अधिकतम राशि 10 हजार रुपए प्रति बीघा की दर से भरपाई की जाती है
उन्होंने बताया कि वर्तमान रवी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 15 दिसंबर तक गेहूं व जौ की फसलों अंतिम तारीख थी जिसे अब बढ़ाकर केवल ऋणी किसानों के लिए 15 जनवरी 2025 कर दिया गया है उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु केशमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी को अधिकृत किया गया है। डॉ भूपेंद्र ने बताया कि ने इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नज़दीकी खंड स्तरीय कृषि कार्यालय अथवा कार्यालय कृषि उप निदेशक चंबा के अलावा एग्रीकल्चर इन्स्योरेन्स कंपनी के जिला प्रतिनिधि भुबनेश कुमार के मोबाइल नंबर 98166-27278 व कश्मा जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि मदन कुमार के मोबाइल नंबर 82194-38857 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
============================================
जिला रोजगार कार्यालय चम्बा द्वारा 16 से 18 जनवरी तक आयोजित होंगे परिसर साक्षात्कार
चंबा 7 जनवरी 2025,जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी कंपनी जैंडोरोईट एसआर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पिकर एंड पैकर के 100 पदों को चडीगढ़ में भरा जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि निर्धारित शैड्यूल के अनुसार 16 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय बालू , 17 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय सुंडला व 18 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय चुवाडी़ के परिसर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी पद केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए ही हैं तथा आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक व आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार का अंग्रेजी भाषा को पढ़ने में सक्षम होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया चयनित युवाओं को प्रतिमाह 13200 से 17097 रुपए वेतन व अन्य भत्ते दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.eemis.hp.nic.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। अरविंद सिंह चौहान ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे साक्षात्कार के लिए शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि व स्थानों पर सुबह 10:30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।