10 से 12 तक नादौन प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री

हमीरपुर 08 जनवरी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 10, 11 और 12 जनवरी को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के प्रवास पर रहेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10 जनवरी को सायं लगभग 3ः40 बजे गौना हैलीपैड पर पहुंचेंगे और उसके तुरंत बाद सेरा के विश्राम गृह में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
11 जनवरी को भी सेरा में जनसमस्याओं की सुनवाई के बाद वह दोपहर लगभग साढे 12 बजे हड़ेटा में आर्थिक विकास एवं आजीविका सृजन परियोजना ‘नवजीवन’ की आधारशिला रखेंगे। दोपहर बाद वह सेरा लौट कर जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे।
12 जनवरी को मुख्यमंत्री लगभग 12 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमलैहड़ में राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास करेंगे। यहीं पर ही वह किटपल-बल्ह नौरी सड़क पर त्रिंगाल के पास मसेह नाले पर बनने वाले पुल का भी शिलान्यास करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद लगभग 2 बजे वह गौना हैलीपैड से शिमला रवाना हो जाएंगे।
एडीएम राहुल चौहान ने जिला के सभी अधिकारियों और नादौन के उपमंडल स्तर के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

=======================================

16 तक बंद रहेगी अणु-मोहीं-बड़ू सड़क

हमीरपुर 08 जनवरी। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव मोहीं के पास सड़क की आवश्यक मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते अणु-मोहीं-बड़ू सड़क पर यातायात 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कार्यकारी जिलाधीश राहुल चौहान ने बताया कि मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए अणु-मोहीं-बड़ू सड़क पर वाहनों की आवाजाही 16 जनवरी तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक दोसड़का से होकर आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

============================================

टौणीदेवी के चारों अनुभागों में 10 को बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर 08 जनवरी। निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के किनारे खंभों एवं लाइनों को बदलने के कार्य के चलते 10 जनवरी को विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के चारों अनुभागों टौणीदेवी, टिक्करी, काले अंब और कोट में सुबह 9 से सायं 7 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल टौणीदेवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

=======================================

नवोदय प्रवेश परीक्षा 18 को, वेबसाइट से डाउनलोड करें रोल नंबर

हमीरपुर 08 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 18 जनवरी को सुबह 11ः30 से दोपहर डेढ़ बजे तक जिला हमीरपुर के विभिन्न केंद्रों पर होगी।
विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि इस चयन परीक्षा के रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र सीबीएसई के वेब लिंक सीबीएसईआईटीएमएस.रोल.जीओवी.इन cbseitms.roll.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे सुबह 10 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहंुच जाएं।
प्राचार्य ने बताया कि रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अगर कोई दिक्कत हो तो जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के कार्यालय में विपन कुमार मोबाइल नंबर 8219482550, सतेंद्र नाथ झा मोबाइल नंबर 8954039120, माया देवी मोबाइल नंबर 8219844779 और विनोद कुमार मोबाइल नंबर 8219371570 से सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक संपर्क किया जा सकता है। प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है। प्राचार्य ने कहा कि रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र में दिए गए परीक्षा केंद्र के अलावा किसी भी अन्य परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं होगी।