लायन्स क्लब धर्मशाला में प्रशिक्षुओं लड़कियों को किया टीबी के प्रति जागरूक
सभी से किया टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने का आह्वान
धर्मशाला, 8 जनवरी। टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले में कर रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी व टीबी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने बताया कि आज बुधवार को धर्मशाला के लायन्य क्लब में विभाग द्वारा संस्थान के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर रही सौ से अधिक लड़कियों को टीबी के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि लायन्स क्लब के हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में टीबी रोग के कारण तथा निवारण पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों को इसे जुड़ी हर जानकारी से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम भारत सरकार का कार्यक्रम है और पूरे भारत मे इसे चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ सूद ने सभी को टीबी मुक्त भारत अभियान की सभी को शपथ भी दिलाई।
डॉ. सूद ने बताया कि कार्यक्रम में 7 दिसम्बर से शुरू हुए 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की गई। उन्होंने बताया कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। टीबी रोग के बारे में सही समय पर परीक्षण और नियमित दवाई लेने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए सभी से जन सहयोग की अपील की तथा टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जागरुकता अभियान को मजबूती से चलाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि लायन्स क्लब धर्मशाला इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग ले रहा है और उनका योगदान सराहनीय है।
इस अवसर पर लायन्स क्लब के अध्यक्ष आर.पी चोपड़ा ने बताया कि क्लब टीबी के साथ जी रहे चौदह रोगियों को पोषण किटें उपलब्ध करवाने जा रहा है। जिसमें संस्था द्वारा सात पोषण किटें भेंट कर दी गई हैं। इसी कड़ी में छह महीने तक निक्षय मित्र बनकर टीबी के साथ जी रहे रोगियों को लायन्स क्लब धर्मशाला के सदस्य डाईट देंगे। उन्होंने लायन्स क्लब द्वारा भविष्य में भी टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए प्रयास जारी रखने की बात कही।
इस मौके पर लायन्स क्लब से अध्यक्ष आर पी चोपड़ा, प्रदीप चौधरी, एस.एस बैंस, सचिव कुलदीप बंटा, डॉ. के.एस अत्री और परजेश मल्ही, टीबी हेल्थ विजिटर सुबेश कुमार व टीबी सुपरवाइजर ऋषि कुमार उपस्थित रहे।
=====================================
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में 8वीं कक्षा में प्रवेश को मांगे आवेदन
31 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई, पहली जून को होगी परीक्षा
धर्मशाला, 8 जनवरी। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आर.आई.एम.सी.) देहरादून में जनवरी 2026 सत्र में आठवीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पात्र उम्मीदवार 31 मार्च, 2025 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 1 जून 2025 (रविवार) को देश के चुनिंदा केन्द्रों पर होगी। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि प्रवेश पाने के लिए छात्र और छात्राएं दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवार की आयु पहली जनवरी 2026 को साढ़े 11 साल से कम और 13 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2013 से पहले तथा पहली जुलाई 2014 के बाद नहीं होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि लिखित प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी। अंग्रेजी की परीक्षा 125 अंक, गणित 200, सामान्य ज्ञान का पेपर 75 अंक का होगा। उतीर्ण उम्मीदवारों का 50 अंक का साक्षात्कार रखा गया है। साक्षात्कार की तारीख बाद में तय की जायेगी। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से प्राप्त किए जा सकते हैैं। आवेदन पत्र आरआईएमसी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू आरआइएमसी डॉट जीओवी डॉट आइएन पर ऑनलाइन भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र व विवरण पत्रिका का सैट कमांडेंट, राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून के नाम से बैंक ड्राफ्ट के भुगतान के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए वर्ग प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य हैै। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट से भेजा जायेगा। आवेदक अंग्रेजी में अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता, पोस्टल पिन कोड तथा फोन नम्बर के साथ लिखकर भेजेें। केवल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज से प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। बाजार में मिलने वाले या फोटो कॉपी किए गए तथा बिना मुहर के आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन पत्र (दो प्रतियों) के साथ दस्तावेजों में उम्मीदवार का जन्म प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति-जनजाति का प्रमाणपत्र, प्रधानाचार्य की ओर से वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित प्रमाणपत्र, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और उम्मीदवार के दो पासपोर्ट फोटो भेजने होंगे। अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आर.आई.एम.सी.) देहरादून की वेबसाइट आरआइएमसी डॉट जीओवी डॉट आइएन पर संपर्क कर सकते हैं।
===================================
रैत ब्लॉक में उचित मूल्य की दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
धर्मशाला, 8 जनवरी। जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरषोतम सिंह ने बताया कि जिला कांगड़ा के विकास खण्ड रैत की ग्राम पंचायत मैटी के गांव बंगरेड़ वार्ड न. 3 और ग्राम पंचायत कनोल के गांव कनेाल वार्ड न. 2 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानें आवंटित की जानी हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी, 2025 है। इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों/संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र पर वांछित दस्तावेजों सहित ीजजचेरूध्ध्मउमतहपदहीपउंबींसण्ीचण्हवअण्पद वैबसाइट पर 29 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद भेजे गए आवेदन-पत्र मान्य नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किए जायेंगे तथा कोई भी आवेदन ऑफलाइन/हस्तचालित या कार्यालय में प्राप्त नहीं किए जायेंगे। आवेदन करते समय मांगे गए दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित (पढ़ने योग्य) प्रतियां ही अपलोड करें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए विभाग के दूरभाष नम्बर 01892-222877 पर सभी कार्य दिवस के दौरान सम्पर्क कर सकते हैं।
आवेदन के साथ सहकारी सभा, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह इत्यादि का पंजीकरण प्रमाण पत्र एवं वित्तीय प्रबन्ध प्रमाण, शिक्षित बेरोजगार प्रमाण पत्र, दसवीं का प्रमाण पत्र, उच्च शिक्षा का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), बीपीएल/ एससी/ ओबीसी/ एसटी का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)। जिस वार्ड में दुकान खेली जानी है उसी वार्ड के निवासी होने का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) अवश्य लगाएं।