मंडी, 8 जनवरी। जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र मंडी भारती मोंगरा ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 9 से 13 जनवरी तक संस्कृति सदन मंडी (कांगनीधार) में पांच दिवसीय अंतर-राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (आईवाईपीई) का आयोजन किया जा रहा है। इस अंतर-राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य के पांच जिलों से 2 अनुरक्षकों के साथ 25 युवा भाग ले रहें हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण को और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना, भारत भर के लोगों के बीच भावनात्मक बंधन को मजबूत करना, विभिन्न राज्यों की समृद्ध विरासत और संस्कृति को प्रदर्शित करना और राज्यों के बीच सीखने के लिए माहौल बनाना है।
भारती मोंगरा ने बताया कि अंतर राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दौरान श्रमदान और साफ सफाई, युग्मित राज्यों की भाषा को सीखना, समूहों के बीच में सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पाक-शैली और अन्य खाद्य पदार्थ सांझा करना और सीखना, वेशभूषा, राज्यों की फिल्मों की स्क्रीनिंग, स्थानीय खेलें, जीवन शैली से संबंधित पहलू, निबंध, वाद-विवाद, परिचर्चा के साथ क्षेत्रीय भ्रमण आयोजित किये करना प्रस्तावित किया गया है।