सोलन -दिनांक 07.01.2025

12 जनवरी तक किया जा सकता है अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्य प्रथम जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पूर्ण कर अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रारूप प्रकाशन में ज़िला में कुल 423278 मतदाता दर्ज थे, जिसमें 216541 पुरुष, 206731 तथा 06 अन्य मतदाता दर्ज थे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के दौरान ज़िला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 5240 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए है। मृत्यु, स्थान परिवर्तन, दोहरे पंजीकरण आदि के कारण 2585 मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों से हटाए गए है। 18 से 19 आयुवर्ग के 2333 नए मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में मतदाता सूचियों में कुल 2655 मतदाताओं की बढ़ौतरी हुई है।
उन्होंने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के उपरांत अब कुल 425933 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 217662 पुरुष, 208265 महिला तथा 06 अन्य मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 50-अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ज़िला के सबसे अधिक 97902 मतदता व 54-कसौली (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 70065 मतदाता है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का निःशुल्क निरीक्षण निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (उपमण्डलाधिकारी), सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (तहसीलदार व नायब तहसीलदार) के कार्यालय में तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तर अधिकारियों के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है। मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश की वेबसाईट http://ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि कोई पात्र नागरिक जो उक्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान अपना नाम दर्ज करवाने से वंचित रह गए है, वह किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तर अधिकारियों के पास अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत कर सकते है।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 06 जनवरी, 2025 से एक सप्ताह तक कार्य दिवस में आम नागरिकों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।
मनमोहन शर्मा ने समस्त नागरिकों, राजनीतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों आदि से आग्रह किया कि वह 12 जनवरी, 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी व सहायक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय व मतदान केन्द्र पर बूथ स्तर अधिकारियों के पास अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में से हटाने में सहयोग देने का आग्रह किया ताकि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाया जा सके।

============================================

सोलन -दिनांक 07.01.2025

आयुष विभाग की मासिक समीक्षा बैठक

आयुष विभाग सोलन की मासिक समीक्षा बैठक आज यहां ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में 02 आयुर्वेदिक अस्पताल तथा 82 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कार्यरत है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग ज़िला में सभी अस्पतालों में रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य आयुर्वेदिक चिकित्सकों से मासिक फीडबैक लेना है ताकि अस्पतालों में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सके।
इस अवसर पर ज़िला में बेहतरीन कार्य करने वाले डॉ. अनिता गौतम, डॉ. कामिनी शर्मा, डॉ. सपना शर्मा, डॉ. मनजेश शर्मा, डॉ. करूनेश नागल, डॉ. संदीप शर्मा, डॉ. जयपाल गर्ग, डॉ. मीना शर्मा, डॉ. सोनिया धीमान, डॉ. रवि शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सचिन शर्मा, डॉ. अनिता शर्मा, डॉ. शिवानी नेगी सहित राजेश टेगटा, रविन्द्र मेहता तथा शेर बहादुर को सम्मानित किया गया।
बैठक में ज़िला के लगभग 60 उपमण्डल आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में डॉ. जयपाल गर्ग, डॉ. मुनीष पंडित, डॉ. संजीव दत्ता सहित आयुष विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

=========================================

.


.0.