जिला मंडी के उद्यान विभाग के अधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के वीएनआर संस्थान में शैक्षणिक भ्रमण पर

MANDI,दिनांक: 7 जनवरी। जिला मंडी के उद्यान विभाग के उपनिदेशक उद्यान डॉ संजय गुप्ता की अगुवाई में डॉ राजेश शर्मा व डॉ अनिल ठाकुर विषयवाद विशेषज्ञ तथा डॉ शिक्षा, डॉ शिवाली, डॉ कविता शर्मा व डॉ अनुपमा ने चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण 6 से 9 जनवरी तक छत्तीसगढ़ रायपुर स्थित वीएनआर संस्थान के भ्रमण पर हैं । इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों को बागवानी क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी प्रगति, शोध, और सर्वोत्तम प्रथाओं से अवगत कराना है, ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में सुधार और नवाचार कर सकें।

भ्रमण के दौरान दूसरे दिन अधिकारियों ने संस्थान के विभिन्न विभागों का दौरा किया, जहां उन्होंने उन्नत कृषि तकनीकों, सिंचाई प्रणालियों, फसल प्रबंधन, और बागवानी के नवीनतम तरीकों पर विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। वीएनआर संस्थान के डॉ देवेश शुक्ला व उनकी अनुभवी टीम ने वीएनआर संस्थान के विभिन्न इकाइयों की सम्पूर्ण जानकारी टीम को दी। इसके अलावा, अधिकारियों को पर्यावरणीय संरक्षण और स्थिर बागवानी विकास के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिली।

उद्यान विभाग के उपनिदेशक उद्यान डॉ संजय गुप्ता ने बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण विभाग के अधिकारियों के ज्ञान और कार्यकुशलता को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वे क्षेत्र में बागवानी से जुड़े विभिन्न पहलुओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू कर सकेंगे। इस यात्रा से अधिकारियों को बागवानी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के नए दृष्टिकोण और तकनीकी ज्ञान प्राप्त होगा, जो जिले के बागवानी कार्यों में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होगा।

उद्यान विभाग के अधिकारियों ने इस भ्रमण के माध्यम से वीएनआर संस्थान के विशेषज्ञों से बागवानी में सुधार और किसानों के लिए लाभकारी उपायों पर विस्तार से चर्चा की।=====================
उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर आवेदन आमंत्रित
10 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

मण्डी 07 जनवरी । जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी विजय सिंह हमलाल ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला के विभिन्न विकास खंडों के 9 स्थानों में उचित मूल्य की दुकानें आवंटित की जानी प्रस्तावित हैं ।
उन्होंने बताया कि ये दुकानें विकास खंड सदर की ग्राम पंचायत उपरली सुराड़ी के गांव निचली सुराड़ी, विकास खंड बालीचौकी की ग्राम पंचायत भटवाड़ी के के गांव रेहूकलधार व बांधी, विकास खंड दं्रग की ग्राम पंचायत रोपाधार के गांव अप्पर बनेहड़, विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत गुढार के गांव गुढार, विकास खंड गोपालपुर की ग्राम पंचायत बल्द्वाड़ा के गांव तरंडोल व ग्राम पंचायत खुडला के गांव मनवाणा, विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत चोलथरा के गांव दलौट तथा विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के गांव डोह में खोली जानी हैं।
उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति-संस्था अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर सभी दस्तावेजों सहित 10 जनवरी से 10 फरवरी तक विभागीय साईट पर जाकर आनलाइन कर सकते हैं । आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास व आयु 18-45 साल के बीच होनी चाहिए । आवेदन पत्र के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति से संबंधित दस्तावेज, आवेदक भूतपूर्व सैनिक शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं तथा परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने के प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भंडारण क्षमता संबंधी दस्तावेज की स्वयं सत्यापित प्रतियां आवेदन के साथ अपलोड की जानी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रार्थी उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, यदि आवेदक बीपीएल,एससी,अन्य पिछड़ा वर्ग,एस.टी. परिवार से संबंध रखता है, से संबंधित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, अपंगता प्रमाण पत्र, उसी गांव का प्रमाण पत्र जिस गांव में दुकान खोली जानी प्रस्तावित है तथा विधवाध्कल नारी से संबंधित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना सुनिश्चित करें ।
इच्छुक व्यक्ति/संस्था अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी के कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-222197 पर संपर्क कर सकते हैं।
=======================================
अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने पौैंटा और बाग पंचायतों का किया निरीक्षण

मंडी, 7 जनवरी। अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा और बाग का निरीक्षण किया। इन दोनों पंचायतों में विकास कार्याें में अनियमितताओं को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। इसको लेकर ही अतिरिक्त उपायुक्त ने इन दोनों पंचायतों में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और रिकॉर्ड की गहनता से जांच की। इस दौरान एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक और खंड विकास अधिकारी गोपालपुर विवेक पॉल भी उनके साथ थे।
अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि ग्राम पंचायत पौंटा और बाग में विकास कार्याें में अनियमितताओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि पंचायतों में काम नहीं हो रहे हैं और जो कहीं हो रहे हैं वह सही ढंग से नहीं हो रहे हैं। इसको लेकर ही इन दोनों पंचायतों का उनके द्वारा जिला विकास अधिकारी और बीडीओ के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया और सारे रिकार्ड की जांच की गई । जांच में इन दोनो पंचायतों में प्रथम दृष्टतया विकास कार्यों में गड़बड़ी पाई गई है।
रोहित राठौर ने बताया कि अनियमितताओं की जांच को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी को तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। जांच रिर्पोट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
================================
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए साक्षात्कार अब 15 जनवरी को
मण्डी 07 जनवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी ने बताया कि उपमंडल बालीचौकी के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र नगवांई, शाढ़ीधार, पीपसु तथा उखलधार में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद हेतु जो साक्षात्कार एसडीएम कार्यालय, बालीचौकी में 13 जनवरी, 2025 को सुबह 11 बजे निर्धारित किए गए थे, उन्हें अब 15 जनवरी, 2025 को निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-225540 में सम्पर्क किया जा सकता है।