धर्मशाला नगर निगम में होगा रेहड़ी-फहड़ी और पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण
16 से 30 जनवरी तक सर्वे करेगा स्मार्ट सिटी प्रशासन
धर्मशाला, 10 जनवरी। धर्मशाला नगर निगम में 16 से 30 जनवरी तक रेहड़ी-फहड़ी और अन्य पथ विक्रेताओं के सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य नगर निगम के सभी 17 वार्डों में होगा, जिसका जिम्मा धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सौंपा गया है। सर्वेक्षण पूर्ण होने के बाद योग्य पात्र पथ विक्रेताओं को चयनित स्थानों का आबंटन तथा पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र कुमार कटोच ने दी। उन्होंने बताया कि 12 दिसम्बर, 2024 को उनकी अध्यक्षता में हुई स्ट्रीट वेंडर्स सर्वेक्षण कमेटी सदस्यों की बैठक में पुनः सर्वेक्षण कराने को लेकर चर्चा की गई थी। हिमाचल प्रदेश स्ट्रीट वेंडिंग स्कीम 2016 के तहत हर पांच वर्ष में यह सर्वेक्षण करवाना अनिवार्य है।
ये रहेगा सर्वेक्षण का शेड्यूल
नगर निगम संयुक्त आयुक्त ने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य दिन में तीन शिफ्ट में सुबह 7 से 10 बजे तक, दोपहर बाद 2 से 5 बजे और सायं 6 से 9 बजे तक किया जाएगा। 16 से 18 जनवरी तक वार्ड नंबर 1, 2 और 3 तथा 20 से 22 जनवरी तक वार्ड नंबर 4,5,6,7 व 8 और 23 से 24 जनवरी वार्ड नंबर 9,10,11,12,13,14,15,16 तथा 17 में सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि कोई रेहड़ी-फहड़ी अथवा पथ विक्रेता सर्वेक्षण के दौरान छूट जाता है तो वह 27 व 28 जनवरी को नगर निगम कार्यालय में आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त 29 व 30 जनवरी को पुनः सभी वार्डों में छूट गए पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण किया जाएगा। उसके उपरांत कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
पास रखें ये दस्तावेज
सुरेंद्र कटोच ने रेहड़ी-फहड़ी तथा पथ विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे सर्वेक्षण के दौरान राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते की फोटो कॉपी, संबंधित वार्ड पार्षद अथवा नगर निगम से प्रमाणित परिवार सूची, हल्का पटवारी अथवा पार्षद या तहसीलदार से आय स्त्रोत रिपोर्ट और एससी, ओबीसी, विधवा, विकलांग, एकल नारी श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र पास रखें।
=======================================
18 जनवरी को होगी नवोदय विद्यालय में चयन के लिए परीक्षा
धर्मशाला 10 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा शनिवार 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला के कार्यकारी प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि छठी कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी को सुबह 11ः30 से दोपहर 1ः30 बजे तक जिला कांगड़ा में स्थापित 29 केंद्रों में किया जाएगा। उन्होंने आवेदन करने वाले विद्यार्थी और उनके अभिभावकों से इसके लिए समय से सभी तैयारियां पूरी करने की अपील की है।
=============================================
14 जनवरी को आयोजित होगा 9वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस
मंडी, 10 जनवरी। उप निदेशक जिला सैनिक कार्यालय मंडी ले0 कर्नल गोपाल सिंह गुलेरिया ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण विभाग मंडी द्वारा 9वां सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस श्री ज्वाला मन्दिर स्थित पड्डल में 14 जनवरी 2025 को मनाया जा रहा है। जिसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं का भी मौके पर ही समाधान किया जाएगा तथा समारोह में आए पूर्व सैनिकों व वीर नारीयों को 14 जनवरी को मकर सक्रांति पर खिचड़ी भी खिलाई जाएगी। उन्होंने जिला मंडी के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों से आग्रह किया है कि वे इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की कृपा करें।
=========================================
सेना भर्ती के ग्राउंड टेस्ट में प्रदर्शनवर्द्धक ड्रग्स के प्रयोग पर कड़ी नजर
20 दवाइयों के होंगे टेस्ट, सेना भर्ती कार्यालय ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बनाई रणनीति
हमीरपुर 10 जनवरी। थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि 17 से 24 जनवरी तक यहां अणु के मैदान में होने वाले तीन जिलों के युवाओं के फिजिकल टेस्ट के दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शनवर्द्धक ड्रग्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।
इस संबंध में हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम के साथ विशेष बैठक की गई है। कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली लगभग 20 चिह्नित दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों के डोप टेस्ट किए जाएंगे और दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने तीनों जिलों हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में कैमिस्टों एवं दवा विक्रेताओं को भी इस बारे में अलर्ट किया है।
कर्नल बीएस भंडारी ने अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी तरह के प्रलोभन या प्रभाव में न आएं। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय पूरी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
=====================================
अतिशीघ्र ई-केवाईसी करवाएं धनेटा के विद्युत उपभोक्ता
नादौन 10 जनवरी। विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुशील कुमार ने अभी तक अपने बिजली के मीटर की ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अतिशीघ्र ई-केवाईसी करवा लें।
उन्होंने कहा कि अगर कोई उपभोक्ता बिजली के मीटर की ई-केवाईसी नहीं करवाता है तो भविष्य में वह बिजली के बिलों में मिलने वाली कुछ सुविधाओं से वंचित रह सकता है। इसके लिए वह उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार होगा।
=======================================
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 12 को बाधित रहेगी बिजली
हमीरपुर 10 जनवरी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 12 जनवरी को एलटी लाइन की केवल को बदलने के लिए 11 केवी हाउसिंग बोर्ड फीडर के अंतर्गत 250 केवीए आयुर्वेदिक ट्रांसफार्मर हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र जैसे वार्ड नंबर 5 तथा इसके साथ लगने वाले इलाकों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।