रेड क्रॉस सोसाइटी ने जरूरतमंद लोगों और सफाई कर्मियों को वितरित की 115 हाइजीन किटें और कंबल
ऊना, 10 जनवरी - जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर जरूरतमंद लोगों और सफाई कर्मियों की व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए 115 हाइजीन किटें प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने सर्दियों के मौसम में ठंड से बचाव के लिए कंबल तथा खाना बनाने के लिए रसोई के बर्तन भी वितरित किए। इस दौरान एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने कहा कि सफाई कर्मी शहर की स्वच्छ रखने के लिए कर्त्तव्य निष्ठा के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करते हैं। इन कर्मियों की व्यक्तिगत स्वच्छता के दृष्टिगत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हाइजीन किटें, कंबल और रसोई के बर्तन बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि हाइजीन किट में व्यक्तिगत स्वच्छता रखने के सभी आवश्यक उपकरण शामिल है।
इस अवसर पर सीपीओ संजय सांख्यान, रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टेट पैटर्न सुरेंद्र ठाकुर, एमसी ऊना के एसडीओ राजिंद्र सैणी, राज कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
===================================
सेना भर्ती प्रक्रिया के दौरा होंगे विभिन्न ड्रग टेस्ट - कर्नल बीएस भंडारी
ऊना, 10 जनवरी। अणु खेल मैदान हमीरपुर में 17 जनवरी को आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में प्रदर्शन वर्धक ड्रग्स के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के लिए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश चिकित्सा विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती निदेशक हमीरपुर कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि भर्ती परीक्षा के दौरान ड्रग्स परीक्षण में 18 से 20 प्रकार के ड्रग टेस्ट किए जाएंगे और दोषी पाए जाने पर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। भर्ती निदेशक ने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय निष्पक्ष भर्ती के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए किसी के भी प्रभाव और प्रलोभन में न पडें।
=================================
पंजावर-बाथड़ी से वनखंडी-झलेड़ा सड़क के किलोमीटर 3/500 से 5/600 रोड़ तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही 12 जनवरी से 12 फरवरी, 2025 तक बंद रहेगी
ऊना, 10 जनवरी। पंजावर-बाथड़ी से वनखंडी-झलेड़ा सड़क के किलोमीटर 3/500 से 5/600 रोड़ तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही 12 जनवरी से 12 फरवरी, 2025 तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ा जाएगा। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन कार्य को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों के आवागमन के लिए यातायात को पीएचसी खड्ड और डिग्री कॉलेज खड्ड से होते हुए गांव खड्ड के लिंक रोड पर मोड़ा गया है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
==========================================
जेबीटी अध्यापकों की दृष्टि बाधित श्रेणी की काउंसलिंग 15 को
ऊना, 10 जनवरी। शिक्षा विभाग द्वारा कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों (जेबीटी) की दिव्यांग श्रेणी में आरक्षित पदों को प्रचलित भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुरूप अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर या बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यार्थियों से अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना सोमलाल धीमान ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग श्रेणी की दृष्टि बाधित वर्ग की काउंसलिंग 15 जनवरी, 2025 को प्रातः 10 बजे निदेशक, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं विशेष योग्यजन सशक्तिकरण शिमला में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि द्रष्टिबाधित वर्ग से संबंधित पात्र अभ्यर्थी अपना पूरे बायोडाटा फार्म, शैक्षणिक और व्यवसायिक योग्यता प्रमाण पत्रों और अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
उपनिदेशक ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन उपरोक्त पदों के लिए पात्र हैं वे भी अपने सम्पूर्ण बायोडाटा फार्म में अपने स्थायी पते और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का ब्यौरा कार्यालय की वेबसाइट www.himachal.nic.eleedu पर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय व तिथि पर काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होता है तो बाद में नियुक्ति के लिए उसका कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।