चण्डीगढ़, 10.01.25- : आज श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40 में नारी जागृति मंच की पिंक ब्रिगेड के द्वारा दादियों-पोतियों की स्पेशल लोहड़ी बहुत ही धूमधाम और अनूठे तरीके से मनाई गई। इस अवसर 60 से अधिक मौजूद सभी दादियों और पोतियों ने लोकगीत गाए तथा खूब डांस और नृत्य किया। सभी दादियो ने अपने जमाने के किस्से सुनाएं और अपने पुराने टाइम को याद किया कि किस तरह से वे लोग घर-घर जाकर लोहड़ी मांगते थे। बड़े उत्साह के साथ हम लोहड़ी मांगते थे और लोग बहुत ज्यादा उत्साह से हमें लोहड़ी भी देते हैं । सभी बुजुर्गों के मन में एक अलग सा उल्लास था । इस अवसर पर प्रधान श्रीमती नीना तिवारी ने कहा कि श्री हनुमंत धाम में प्रत्येक वर्ष लोहड़ी को बहुत ही अलग और अनुठे अंदाज में मनाया जाता है लोहड़ी उत्तर भारत का एक विशेष पर्व है और अपने संस्कृति को जीवित रखते हुए हम हर साल लोहड़ी का त्यौहार मनाते हैं । इस साल हम दादी और पोती की स्पेशल लोहड़ी बना रहे हैं जिसमें दादियों ने पोतियों को अपने जमाने के बारे में बताया कि वह किस तरह से लोहड़ी मनाते थे । बच्चों की लोहड़ी तो हर कोई मनाता है लेकिन दादियों और पोती की स्पेशल लोहड़ी श्री हनुमंत धाम में मनाई गई जिसे देखकर दादियों और पोतियों में अलग सा उल्लास और उत्साह था । सभी दादियों ने कहा कि हम हर साल महावीर हनुमान जी के घर यानी कि अपने भाई के घर आएंगे और लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाएंगे।
इस अवसर पर मंच ने सभी दादी और पोतियों को विशेष उपहार दिया । इस अवसर पर मौजूद इस अवसर पर मंच के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला , कुमुद ,अलका जोशी, सरला ,सुदर्शन शर्मा ,सुनीता आनंद, दीप्ति , कृष्णा , उर्मिल, राज कालिया, कमलेश, कंचन, गायत्री, सुशीला इत्यादि मौजूद थे।