जमीन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए पटवारी से करें संपर्क - एडीसी
ऊना, 18 जनवरी। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने जिला के सभी भू-मालिकों से जमीन से संबंधित खातों को स्वेच्छा से आधार कार्ड के साथ लिंक करने का आग्रह किया है। इस प्रक्रिया के लिए जिलावासी संबंधित पटवारी हल्का से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान आधार से लिंक मोबाइल नम्बर अवश्य साथ रखें ताकि जमीन को आधार से लिंक करते समय पंजीकृत मोबाइल पर आने वाले ओटीपी को दर्ज करने में आसानी रहे।
===================================
नवोदय विद्यालय पंडोह हेतु प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को
मंडी, 18 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने सूचित किया है कि नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी, 2025 को आयोजित की जायेगी। उन्होंने परीक्षा में भाग ले रहे बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों के साथ 8 फरवरी 2025 को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र व आधार कार्ड के साथ अवश्य हाजिर हों।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू हो गए हैं,इसलिए परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर लें।
अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01905-282046, 7500741897, 9805319303 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सायं 4बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
========================================
सोलन-दिनांक 18.01.2025
डॉ. शांडिल 19 जनवरी को सोलन के प्रवास पर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 19 जनवरी, 2025 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री 19 जनवरी, 2025 को प्रातः 11.00 बजे जौणाजी मार्ग से धाली, नडोह के लिए मार्ग की आधारशिला रखेंगे।
डॉ. शांडिल तदोपरांत प्राथमिक विद्यालय नडोह की ओर नाले के निर्माण तथा पेवर बिछाने के कार्य का एवं नडोह में सीढ़ियों का लोकार्पण करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रातः 11.30 बजे मुख्य जलापूर्ति भण्डारण टैंक की छत का लोकार्पण करेंगे।
डॉ. शांडिल तत्पश्चात नए जलापूर्ति भण्डारण टैंक तथा वार्ड नम्बर 11 के शामती में साईं मंदिर के समीप नाले के तटीकरण की आधारशिला रखेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 12.00 बजे पुराने उपायुक्त कार्यालय से सनी साईड पार्क तक सड़क निर्माण व पेवर विछाने के कार्य, वार्ड नम्बर 12 के प्रवेश द्वार, एम्बुलेंस मार्ग सनी साईड पर पेवर बिछाने के कार्य तथा सैनिक विश्राम गृह से सड़क पर पेवर बिछाने के कार्य का लोकार्पण करेंगे।
सैनिक कल्याण मंत्री दोपहर 12.25 बजे बाई पास सपरुन पर शहीद स्मारक पार्क, बाई पास सपरुन के शहीद स्मारक पार्क में विभिन्न सुविधाओं के निर्माण, बाई पास सपरुन पर पैदल पथ के निर्माण कार्य तथा बाई पास सपरुन में पार्किंग के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे।
डॉ. शांडिल तदोपरांत दोपहर 12.55 बजे वार्ड नम्बर 06 में स्थित जवाहर पार्क में ओपन एयर थिएटर का लोकार्पण करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 01.20 बजे नगर निगम कार्यालय सोलन में बैठक सभागार व अम्बेडकर हॉल में महापौर कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।
=====================================
सोलन -दिनांक 18.01.2025
विक्रमादित्य सिंह 19 जनवरी को सोलन के प्रवास पर
लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 19 जनवरी, 2025 को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं।
विक्रमादित्य सिंह 19 जनवरी, 2025 को प्रातः 11.00 बजे जौणाजी मार्ग से धाली, नडोह के लिए मार्ग की आधारशिला रखेंगे।
लोक निर्माण मंत्री तदोपरांत प्राथमिक विद्यालय नडोह की ओर नाले के निर्माण तथा पेवर बिछाने के कार्य का एवं नडोह में सीढ़ियों का लोकार्पण करेंगे।
शहरी विकास मंत्री प्रातः 11.30 बजे मुख्य जलापूर्ति भण्डारण टैंक की छत का लोकार्पण करेंगे।
विक्रमादित्य सिंह तत्पश्चात नए जलापूर्ति भण्डारण टैंक तथा वार्ड नम्बर 11 के शामती में साईं मंदिर के समीप नाले के तटीकरण की आधारशिला रखेंगे।
लोक निर्माण मंत्री दोपहर 12.00 बजे पुराने उपायुक्त कार्यालय से सन्नी साईड पार्क तक सड़क निर्माण व पेवर विछाने के कार्य, वार्ड नम्बर 12 के प्रवेश द्वार, एम्बुलेंस मार्ग सनी साईड पर पेवर बिछाने के कार्य तथा सैनिक विश्राम गृह से सड़क पर पेवर बिछाने के कार्य का लोकार्पण करेंगे।
शहरी विकास मंत्री दोपहर 12.25 बजे बाई पास सपरुन पर शहीद स्मारक पार्क, बाई पास सपरुन के शहीद स्मारक पार्क में विभिन्न सुविधाओं के निर्माण, बाई पास सपरुन पर पैदल पथ के निर्माण कार्य तथा बाई पास सपरुन में पार्किंग के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे।
विक्रमादित्य सिंह तदोपरांत दोपहर 12.55 बजे जवाहर पार्क वार्ड नम्बर 06 में ओपन एयर थिएटर का लोकार्पण करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री दोपहर 01.20 बजे नगर निगम कार्यालय सोलन में बैठक सभागार व अम्बेडकर हॉल में महापौर कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।
========================================
सोलन-दिनांक 18.01.2025
ज़िला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक 21 जनवरी को
ज़िला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक 21 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी ज़िला परिषद सोलन के सचिव जोगिन्द्र प्रकाश राणा ने दी।
उन्होंने कहा कि यह बैठक 21 जनवरी, 2025 को प्रातः 11.00 बजे ज़िला परिषद भवन सपरुन के बैठक कक्ष में आयोजित की जाएगी।