हमीरपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस: राहुल चौहान
25 जनवरी को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में होगा जिला स्तरीय समारोह

हमीरपुर 18 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस 25 जनवरी को हमीरपुर में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की रूपरेखा तय की।
इस अवसर पर उन्हांेने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना के हीरक जयंती वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की परंपरा आरंभ की गई थी। इस वर्ष भी जिला हमीरपुर में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष की आयु के सभी नागरिकों का मतदाता सूचियों में पंजीकरण सुनिश्चित करना और सभी पंजीकृत मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करना है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार के मतदाता दिवस का थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ निर्धारित किया है।
राहुल चौहान ने बताया कि इस वर्ष जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में मनाया जाएगा, जिसमें हमीरपुर शहर एवं इसके आसपास के कुल 15 मतदान केंद्रों के बीएलओ, आम मतदाता तथा शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे। समारोह में मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी।
कार्यवाहक उपायुक्त ने हमीरपुर शहर और इसके आसपास के विभिन्न स्कूलों, कालेजों और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को जिला स्तरीय समारोह में अपने-अपने संस्थान की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागी विद्यार्थियों की सूची 20 जनवरी तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
राहुल चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के अलावा प्रत्येक मतदान केंद्र पर भी यह दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने उच्चतर और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशकों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न स्कूलों के परिसरों के मतदान केंद्रों में मतदाता दिवस के आयोजन में सभी स्कूल प्रमुखों का सहयोग सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला निर्वाचन कार्यालय के तहसीलदार गुरभज सिंह राणा और नायब तहसीलदार राजेश कौंडल ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया तथा मतदाता दिवस की तैयारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. एमआर चौहान, गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम चौहान, आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा, डिग्री कालेज और बहुतकनीकी कालेज के प्राध्यापक भी उपस्थित थे।
=========================================

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) के 23 पदों का फाइनल रिजल्ट घोषित

हमीरपुर 18 जनवरी। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने एचआरटीसी में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पोस्ट कोड-996 के 23 पदों का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि पोस्ट कोड-996 का फाइनल परिणाम आयोग की वेबसाइट एचपीआरसीए.एचपी.जीओवी.इन पर उपलब्ध करवा दिया गया है।

======================================

भदरूं, कश्मीर, मनसाई और अन्य गांवों में 31 को बंद रहेगी बिजली

नादौन 18 जनवरी। विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी बिजली की तारों को बदलने तथा उनकी जगह नई तारें डालने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान गांव भदरूं, बैहरड़, जसाई, कश्मीर, मनसाई, प्लासी और क्षेत्र के अन्य गांवों में सुबह 10 से 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

=====================================

टीहरा में अनुमति के बगैर निर्माण पर टीसीपी का नोटिस

हमीरपुर 18 जनवरी। उपमंडल मुख्यालय सुजानपुर के साथ लगते राजस्व मुहाल टीहरा में अनुमति के बगैर किए जा रहे निर्माण कार्य का कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग ने एक व्यक्ति को नोटिस जारी किया है।
टीसीपी विभाग के मंडलीय कार्यालय हमीरपुर के नियोजन अधिकारी की ओर से हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 की धारा 39 के तहत जारी इस नोटिस में उक्त व्यक्ति को निर्माण कार्य तुरंत रोकने और 15 दिन के भीतर जमीन पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के आदेश जारी किए गए हैं। नोटिस की अनुपालना न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

======================================

ताल में भेड़ों की नीलामी 18 फरवरी को

हमीरपुर 18 जनवरी। भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र ताल में छंटनी की गई 38 भेड़ों की नीलामी 18 फरवरी को सुबह 11 बजे भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र के प्रांगण में की जाएगी।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोगों को बोली आरंभ होने से पहले धरोहर राशि के रूप में पांच हजार रुपये की राशि कमेटी के पास जमा करवानी होगी। इच्छुक लोग किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से 5 बजे तक भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र में आकर भेड़ों को देख सकते हैं। नीलामी में सफल बोलीदाता को ये भेड़ें छह घंटे के भीतर प्रक्षेत्र से बाहर ले जानी होंगी।

=====================================

खुड्डी, भटेड़ कलां और गौतम फार्मेसी कालेज में 19 को बिजली बंद

हमीरपुर 18 जनवरी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 19 जनवरी को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते खुड्डी, भटेड़ कलां, गौतम फार्मेसी कालेज तथा साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

=====================================

थल सेना भर्ती के दूसरे दिन लगभग 470 युवाओं ने लगाई दौड़
रविवार को तहसील झंडूता, हमीरपुर और बड़सर के युवाओं का होगा फिजिकल टेस्ट
सोमवार को तहसील ढटवाल (बिझड़ी), तहसील ऊना और अंब के युवा लगाएंगे दौड़

हमीरपुर 18 जनवरी। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दूसरे दिन शनिवार को लगभग 470 युवाओं ने भाग लिया।
थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि शनिवार को जिला बिलासपुर की तहसील भराड़ी, नम्होल, घुमारवीं और तहसील नैणादेवी, जिला हमीरपुर की तहसील भोरंज और टौणीदेवी के लगभग 550 पात्र युवाओं को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इनमें से लगभग 470 युवा फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचे और लगभग 200 युवाओं ने फिजिकल टेस्ट क्लियर कर लिया है।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि रविवार को बिलासपुर जिले की तहसील झंडूता और हमीरपुर जिले की तहसील हमीरपुर तथा बड़सर के युवाओं का फिजिकल टेस्ट होगा। जबकि, सोमवार को जिला हमीरपुर की तहसील ढटवाल (बिझड़ी) और जिला ऊना की तहसील ऊना तथा अंब के युवाओं को बुलाया गया है।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों के लिए 1600 मीटर की दौड़ के अलावा पुल अप्स, लंबी कूद, ऊंची कूद और जिग-जैग बैलेंस इत्यादि टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं तथा इनकी लंबाई, वजन और छाती का माप लिया जा रहा है। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले युवाओं का मेडिकल परीक्षण तथा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी उम्मीदवारों की एंट्री तड़के ही आरंभ कर दी जाएगी।
==================================
स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को वितरित किए संपत्ति कार्ड

हमीरपुर 18 जनवरी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आबादीदेह का मालिकाना हक प्रदान करने के लिए आरंभ की गई स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को जिला हमीरपुर की 27 ग्राम पंचायतों में लगभग 1106 लोगों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए।
हमीर भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान और एसडीएम संजीत सिंह ने 38 लोगों को संपत्ति कार्ड प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार सुभाष कुमार, जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला ठाकुर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग गुप्ता और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।