ऊना, 17 जनवरी। ऊना जिले में 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को सड़क यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। यह जानकारी एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इस बैठक का आयोजन सड़क सुरक्षा माह के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों और जागरूकता अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए किया गया था। बैठक में परिवहन विभाग, शिक्षण संस्थानों और अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
विश्व मोहन देव चौहान ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह मनाने का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जागरूक बनाना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझ सके। सड़क सुरक्षा माह के दौरान स्कूलों और कॉलेजों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें छात्रों को यातायात नियमों और सुरक्षित सड़क उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। माह के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग के विशेषज्ञों के जरिए सड़क सुरक्षा नियमों, ड्राइविंग तकनीक, सड़क संकेतों के महत्व और दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों बारे जागरूक किया जाएगा।
सराहनीय कार्यों व योगदान के लिए होंगे सम्मानित
सड़क सुरक्षा माह के दौरान शिक्षण संस्थानों में क्विज़, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित बनाने के लिए जागरूकता संदेश दिया जाएगा। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने जिला खेल अधिकारी को 10 किलोमीटर की क्रॉस-कंट्री रेस आयोजित करवाने के निर्देश दिए ताकि लोगों में सड़क सुरक्षा नियमों की जागरूकता बढ़ सके।
प्रमुख स्थानों पर लगाएं सांकेतिक बोर्डस
एसडीएम ने एमसी ऊना और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शिक्षण संस्थान सहित प्रमुख स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा। इसके अलावा ट्रैफिक सिग्नलस, पार्किंग जोन, यू-टर्न, शार्प टर्न, बस स्टॉप पर मार्किंग और शैक्षणिक संस्थानों पर भी यातायात नियमों की जानकारी देने वाले सांकेतिक बोर्ड लगाने को कहा।
एसडीएम ने सभी अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियांे से सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है और हर नागरिक को इसकी पालना सुनिश्चित बनानी चाहिए।
इस मौके पर जिला खेल अधिकारी उत्तम डोड, महिला आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य इंजीनियर बी एस ढिल्लों, ईओ एमसी मैहतपुर वर्षा चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहंे।
========================================
राशन कार्ड उपभोक्ता शीघ्र करवाएं ई-केवाईसी- विजय सिंह हमलाल
मंडी जिला में 159250 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी होनी शेष
मंडी, 17 जनवरी। जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मण्डी विजय सिंह हमलाल ने कहा है कि जिला मण्डी के जिन उपभोक्ताओं ने अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं करवाई है वे शीघ ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से पिछले दो साल से राशन कार्ड उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाने के लिए प्रक्रिया चल रही थी। विभाग की ओर से बार-बार ई-केवाईसी करवाने के लिए तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा था, लेकिन फिर भी कई उपभोक्ताओं ने अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है।
ई-केवाईसी न करवाने वालों के अब राशन कार्ड ब्लॉक किए गए हैं। जिला में कुल 1076821 उपभोक्ताओं में से 917437 की ई-केवाईसी हो गई है। जबकि 159250 उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी होनी शेष है। जो राशन कार्ड ब्लॉक हुए हैं वह ई-केवाईसी करवाने के ही अनब्लॉक होंगे और राशन ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से ई-केवाईसी पीडीएस एचपी ऐप डाउनलोड करके की जा सकती है।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत अब अन्य राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) लाभार्थियों को ई-केवाईसी करने के लिए अपने गृह राज्य में जाने की आवश्यकता नहीं है। यह सभी अपना आधार कार्ड लेकर उचित मूल्य की दुकान पर ई-केवाईसी हेतु बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
ई-केवाईसी प्रक्रिया को तीन में से किसी एक माध्यम से पूरा किया जा सकता है जिसमें ई-केवाईसी एंड्राइड ऐप, ई-केवाईसी एट सीएससी सेंटर एवं ई-केवाईसी एट एफपीएस शामिल हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1967 तथा जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01905-222197 पर सम्पर्क किया जा सकता है।