BILASPUR, 17.01.25-

मन्दिर न्यास श्री लक्ष्मी नारायण, हनुमान मन्दिर एवं व्यास गुफा मन्दिर समूह की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

बचत भवन, बिलासपुर में दिनांक 17 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे मन्दिर न्यास श्री लक्ष्मी नारायण, हनुमान मन्दिर एवं व्यास गुफा मन्दिर समूह, तहसील सदर, जिला बिलासपुर की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी (ना.) सदर एवं मन्दिर न्यास अध्यक्ष अभिषेक गर्ग (आ.प्र.से.) ने की। बैठक में मन्दिर न्यास के सरकारी सदस्यों, जिनमें मदन धीमान (डीएसपी), सहायक अभियंता (लोक निर्माण विभाग, मण्डल-1), सहायक अभियंता (विद्युत बोर्ड, बिलासपुर) और मन्दिर के गैर-सरकारी सदस्यों (मन्दिर न्यासी) ने भाग लिया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मन्दिर न्यास की दुकानों का किराया बढ़ाया जाएगा। यह निर्णय लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में किए गए आंकलन के आधार पर लिया गया। छोटी दुकानों का किराया 1500 रुपये तथा 31 नंबर दुकान को छोड़कर अन्य बड़ी दुकानों का किराया 2000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया। इस निर्णय से मन्दिर न्यास की आय में वृद्धि होगी, जो मन्दिर से जुड़े विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान करेगी।

श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर परिसर में विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि मन्दिर परिसर में सराय, पुरुष शौचालय और यू-टाईपDrain (छैन) का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं, महिला शौचालय, प्रांगण में कंकरीट टाइल बिछाने और पीपल टयाला की मरम्मत का कार्य जारी है।

मन्दिर प्रांगण की सजावट के लिए क्यारियों में विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, कीर्तन एवं भजन मण्डलियों को मन्दिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अतिरिक्त, बैठक में निर्णय लिया गया कि मन्दिर में चढ़ाए जाने वाले अनाज और अन्य खाद्य सामग्री को गौसदन में दान किया जाएगा। यह पहल जनहित और परोपकार की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है।

बैठक में लिए गए निर्णय मन्दिर न्यास की आय बढ़ाने और विकास कार्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किए गए हैं।

===================================

22 व 23 जनवरी को रिलेशनशिप मेनेजर के 10 पदों हेतू कैंपस इंटरव्यू का आयोजन- राजेश मैहता
बिलासपुर 17 जनवरी- जिला रोजगारी अधिकारी राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि कम्पीटेंट ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड, मारुती नेक्सा डीलरशिप, बिलासपुर द्वारा रिलेशनशिप मेनेजर के 10 पदों हेतू 22 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर एवं 23 जनवरी को उप-रोजगार कार्यालय घुमारवी, में 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जाएगा। उन्होंने बताया कि उमीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट होनी चाहिए तथा मासिक वेतन 12000/- से लेकर 14000/- दिया जाएग साथ मे ई.एस.आई.पी.एफ. व इंसेंटिव भी दिया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि उमीदवार की आयू 18-40 वर्ष तथा पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 22 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर एवं 23 जनवरी को उप-रोजगार कार्यालय घुमारवी, में पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उम्मीदवार का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।

===================================5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ई-के० वाई० सी० में दी गई छूट- ब्रिजेन्द्र पठानिया

बिलासपुर 17 जनवरी-जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले ब्रिजेन्द्र पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में अब तक 3 लाख 2 हजार 93 राशनकार्डधारकों द्वारा ई-के० वाई० सी० करवाई जा चुकी है।
उन्होने बताया कि 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की ई-के० वाई० सी० न होने के कारण उन्हें छूट दी गई हैं तथा इसके अतिरिक्त जो भी उपभोक्ता जिनकी ई-के० वाई० सी० नहीं हुई है वे तुरन्त अपने-अपने एन्डरॉयड मोबाइल फोन पर गूगल प्लेस्टोर से ई-के० वाई० सी० पीडीएस एचपी फेस एप डाउनलोड कर आधार नम्बर अथवा राशन कार्ड नम्बर फीड करने के उपरान्त बहुत ही सुगमता व सुविधाजनक तरीके से घर बैठे ही ई-के० वाई० सी० करवाई कर सकते है।
उन्होंने बताया कि राशनकार्ड धारक प्रदेश में स्थित किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर ई-पॉश मशीन के माध्यम से भी अपनी ई-के० वाई० सी० करवा सकते हैं। कहा कि लोक मित्र केन्द्र पर भी ई-के० वाई० सी० करवाई जा सकती है। यदि उपभोक्ता को ई-के० वाई० सी० करने में कोई समस्या व कठिनाई आती है वे जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले कार्यालय बिलासपुर (सदर) में भी अपनी ई-के० वाई० सी० करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ता अपने विकास खंड के निरीक्षकों से भी ई-के० वाई० सी० करवाने व इस बारे आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष न0 01978-222349 पर सम्पर्क कर सकते हैं।