*धर्मशाला में हुई पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट तहत गठित कमेटी की बैठक
*सीएमओ बोले... भ्रूण जांच को रोकने के लिए जनभागीदारी सबसे जरूरी

धर्मशाला, 11 मार्च। भ्रूण की लिंग जांच और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जनभागीदारी सबसे ज्यादा जरूरी है। लिंग अनुपात को बेहतर बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका यदि कोई निभा सकता है तो वे आम समाज है। सीएमओ कार्यालय धर्मशाला में आज मंगलवार को आयोजित गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसी एंड पीएनडीटी) अधिनियम, 1994 के तहत गठित जिला एडवाइजरी कमेटी व जिला एप्रोप्रियेट अथॉरिटी की बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भ्रूण की लिंग जांच और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार, स्वास्थ्य विभाग और कानून तो अपना काम कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही साथ समाज के सहयोग की सर्वाधिक आवश्यकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत गठित जिला एडवाइजरी कमेटी और जिला अप्रोप्रिएट अथॉरिटी भ्रूण हत्या और लिंग जांच को रोकने के लिए कार्य करती है। जिसमें इससे जुड़े केंद्रों, विशेषज्ञों और आम समाज के सहयोग से सबको जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि कमेटी के परामर्श पर नए अल्ट्रासाउंड केन्द्र खोलने या बंद करने के बारे में निर्णय किया जाता है। कमेटी की अनुमति के बिना कोई व्यक्ति या संस्थान अल्ट्रासाउंड नहीं कर सकता। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई।
*अल्ट्रासाउंड केंद्रों का होता है निरंतर निरीक्षण
बकौल डॉ. गुलेरी, जिला कांगड़ा में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र नियमों के तहत कार्य करें, इसके लिए पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट की अनुपालना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण सुचारू रूप से हो सके इसके लिए खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी निरीक्षण की शक्तियां दी गई है। सीएमओ ने बताया कि जिले में सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का तीन महीने में एक बार निरीक्षण किया जाता है।

*अनियमितता पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भू्रण की लिंग जांच और भू्रण हत्या को रोकने के लिए इस अधिनियम के तहत सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को कार्य करना आवश्यक है तथा किसी भी प्रकार की कोताही बरते जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के बाद किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*यह रहे उपस्थित
बैठक में जिला अटॉर्नी एन.एस चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सूद, शिशु विशेषज्ञ जोनल अस्पताल धर्मशाला डॉ. स्वाति साहा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज शर्मा, करविन्दर पठानिया, सुनीता, कमला, इंदू कुमारी सहित अन्य हितधारक उपस्थित रहे।

===============================

समय पर भुगतान न करने पर काट दिया जाएगा बिजली का कनैक्शन
धर्मशाला 11 मार्च: विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियन्ता संतोष कुमार ने हि॰ प्र॰ रा॰ वि॰ परिषद् उपमंडल सिद्धपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना बिजली का बिल लंबित न रखें तथा समय पर भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होेंने कहा कि अगर उपभोक्ता समय पर बिजली के बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो उपभोक्ताओं का बिजली का कनैक्शन नियमानुसार बिना किसी आगामी सूचना के काट दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त अगर किसी उपभोक्ता को बिजली का बिल प्राप्त नहीं हो रहा है या बिल से सम्बन्धित कोई मैसेज नहीं आ रहा है तो उपभोक्ता इस कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकता है तथा बोर्ड की वेबसाईट से अपने बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि उपभोक्ता किसी भी प्रकार की सहायता या स्पष्टीकरण के लिए 01892-246394 नं॰ पर सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकता है।

========================================

समय पर करें बिजली बिल का भुगतान, शिकायत हो तो करें संपर्क

धर्मशाला, 11 मार्च। विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता संतोष कुमार ने उपमंडल सिद्धपुर (योल) के अधीन आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि किसी उपभोक्ता को समय पर बिजली बिल प्राप्त नहीं हो रहा या बिजली बिल से संबंधित कोई शिकायत है तो उपभोक्ता उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-246394 या बोर्ड की वेबसाइट www.hpsebl.com पर अपने बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि अपने बिजली के बिल लंबित न रखें और समय से उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बिजली के बिल बिजली बोर्ड की वेबसाइट या पेमेंट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भी जमा करवाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि समय पर बिल अदा न करने की स्थिति में बिना आगामी सूचना के नियमानुसार विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।

========================================

बिजणी में खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन

मंडी, 11 मार्च,बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी सदर के तत्वावधान में 'वो दिन' योजना के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन 'सम्पति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज', बिजणी मण्डी में किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक, डॉ चन्द्रशेखर शर्मा ने की। *इस मौके बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मण्डी जितेन्द्र सैणी विशेष रूप से उपस्थित रहे।*
जागरूकता शिविर में स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग से प्रतिनियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उपस्थित छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा साफ-सफाई बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में चित्रकला तथा नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। चित्रकला प्रतियोगिता में कुमारी सोनल ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय तथा कृतिका ने तृतीय स्थान और नारा लेखन में कुमारी हिमांशी ने प्रथम, वर्तिका ने द्वितीय तथा मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। शिविर में ममता फाउंडेशन से उपस्थित खण्ड समन्वयक पूजा द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई।
इस अवसर पर आयुष विभाग से डॉ नितिन शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से ए०एन०एम० पार्वती राव, सी०एच०ओ० मोनिका तथा सम्पति देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज', बिजणी मण्डी में कार्यरत समस्त कर्मचारीगण तथा कार्यालय बाल विकास परियोजना मण्डी सदर से सलीम मुहम्मद, सांख्यिकीय सहायक, बृज लाल पर्यवेक्षक, वृत सदर तथा सुनील कुमार, पर्यवेक्षक, वृत कटिण्डी, विशेष तौर पर मौजूद रहे।
=========================================
होली उत्सव के शुभारंभ से पहले करोड़ों रुपये के उदघाटन-शिलान्यास करंेगे मुख्यमंत्री

हमीरपुर 11 मार्च। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार शाम को सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2025 के उदघाटन से पहले करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब 11ः40 बजे एनआईटी हैलीपैड पर उतरने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल उत्कृष्ट महाविद्यालय हमीरपुर के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
दोपहर बाद लगभग 3ः20 बजे मुख्यमंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव करोट में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखेंगे। इसके पश्चात वह सुजानपुर के वार्ड नंबर-4 डोली में पेयजल योजना सलघौन घट्टा, सीनियर सेकंडरी स्कूल कुठेड़ा के अतिरिक्त कमरों एवं लाइब्रेरी हॉल, नागरिक अस्पताल सुजानपुर के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवासीय भवनों और सीनियर सेकंडरी स्कूल पौहंज के साइंस ब्लॉक का उदघाटन करेंगे।
यहीं पर ही मुख्यमंत्री सुजानपुर के बस स्टैंड की आधारशिला रखेंगे तथा ग्राम पंचायत भेरड़ा में ठलंबर-बाकर खड्ड सड़क, चबूतरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लिए पेयजल योजना और पुआड़-धारली-टिक्करी सड़क का शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री लगभग साढे चार बजे भव्य शोभा यात्रा और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ करेंगे। वह चौगान में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियों का उदघाटन भी करेंगे।
इसी दिन शाम को वह कला केंद्र में दीप प्रज्जवलन के साथ उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करंेगे। पहली सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण जाने-माने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार और प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शबाब शाबरी होंगे।
वीरवार सुबह करीब साढे नौ बजे मुख्यमंत्री शिमला लौट जाएंगे।
=======================================

बड़़सर में 12 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला

हमीरपुर 11 मार्च। जिला उप-रोजगार कार्यालय बड़सर में 12 मार्च को सुबह साढे दस बजे से मिनी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिवम इंस्टीट्यूट फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एसआईवीटी) घुमारवीं में सीनियर आईटी फैकल्टी के दो पदों और जूनियर फैकल्टी के एक पद को भरने के लिए भी साक्षात्कार लिए जाएंगे। इन पदों के लिए अभ्यर्थी एमसीए, एमएससी सीएस-एमएससी आईटी, बीसीए, बीएससी-आईटी, पीजीडीसीए और बीकाम विद टैली में से कोई भी डिग्री या डिप्लोमाधारक होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 32 वर्ष के बीच हो।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को 13,800 रुपए मासिक वेतन दिया जाऐगा अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यताएं रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
=========================================
हमीरपुर में 18 मार्च को लगेगा मिनी रोजगार मेला

हमीरपुर 11 मार्च। जिला रोजगार कार्यलय हमीरपुर में 18 मार्च को सुबह साढे दस बजे से मिनी रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि एमएस कॉम्पिटेंट ऑटोमोबाइल्स कंपनी लिमिटेड डिडविन टिक्कर जिला.हमीरपुर द्वारा जिला रोजगार कार्यालय में सेल्स एग्जीक्यूटिव 12 पद व् मैकेनिक के 6 पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा । मांग पत्र के अनुसार सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता स्नातक या डिप्लोमा आईटीआई मैकेनिकल व् गाड़ी चलाना जानता हो और मैकेनिक के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा आईटीआई मैकेनिकल व् गाड़ी चलाना जानता हो।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को 12,000 रुपए मासिक वेतन दिया जाऐगा अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यताएं रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 8894337721 तथा जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।