प्रश्नकाल में अर्जुन चौटाला ने सदन में केंद्र की एजेंसी द्वारा भूजल में खतरनाक केमिकल फ्लोराइड और यूरेनियम की भारी मात्रा पाए जाने पर अति महत्वपूर्ण प्रश्न पूछा

यूरेनियम से विषाक्त भूजल के कारण हरियाणा के कई जिलों के लोग कैंसर की चपेट में: अर्जुन चौटाला

सप्लीमेंट्री प्रश्न 1: जो पानी की टेस्टिंग हरियाणा सरकार द्वारा की जाती है और सेंट्रल एजेंसियों द्वारा की जाती हैं क्या उनकी रिपोर्ट मिलकर जारी की जाती हैं? और अगर रिपोर्ट मिलकर जारी नहीं की जाती तो क्यों नहीं की जाती?

सप्लीमेंट्री प्रश्न 2: टेस्टिंग के लिए जो उपकरण इस्तेमाल होते हैं उनकी कैलिब्रेशन किस प्रकार की जाती है? और कितनी बार की जाती है?

विधानसभा अध्यक्ष ने अर्जुन चौटाला द्वारा पूछे गए सवाल को बेहद गंभीर माना और एक विस्तृत रिपोर्ट भी जमा करवाने को कहा और साथ ही इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने की बात भी कही

चंडीगढ़, 11 मार्च। बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान इनेलो के रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने विषाक्त भूजल से संबंधित प्रश्न पूछा। जवाब में मंत्री ने एक वेबसाइट का लिंक दिया। लिंक तुरंत खोलने पर लिखा आया कि यह वेबसाइट अंडर मेंटेनेंस है। अर्जुन चौटाला ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया और कहा कि जो वेबसाइट चल ही नहीं रही है, मंत्री उसका लिंक देकर सदन को गुमराह कर रहे हैं।
अर्जुन चौटाला ने कहा कि भूजल की जो रिपोर्ट लोकसभा और सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड ने दी है उस रिपोर्ट में बेहद चौंकाने वाली खतरनाक चीजें सामने आई हैं। जल शक्ति मिशन की रिपोर्ट के अनुसार 23 प्रतिशत पानी के सैंपल में फ्लोराइड की मात्रा डेढ़ मिलीग्राम से ज्यादा पाई गई है। पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा होने से इंसान के शरीर में हड्डियों से संबंधित गंभीर बीमारियां फैलती हैं।
इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली और खतरनाक बात यह है कि सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट में पानी के अंदर 14.5 प्रतिशत से ज्यादा ऐसे सैंपल हैं जिनके अंदर भारी मात्रा में यूरेनियम पाया गया है। यही कारण है कि हरियाणा के कई जिलों में कैंसर के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह बेहद गंभीर मामला है और सरकार को इस पर गंभीरता दिखानी चाहिए और एक ऐसी रूपरेखा तैयार करनी चाहिए जिससे घग्गर नदी समेत और सभी नदियों से यूरेनियम की मात्रा को खत्म किया जा सके।
भूजल जांच की रिपोर्ट पर हरियाणा सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट और केंद्र की एजेंसियों की रिपोर्ट में भारी अंतर पाए जाने पर अर्जुन चौटाला ने एक सप्लीमेंट्री प्रश्न भी पूछा कि जो पानी की टेस्टिंग हरियाणा सरकार द्वारा की जाती है और सेंट्रल एजेंसियों द्वारा की जाती हैं क्या उनकी रिपोर्ट मिलकर जारी की जाती हैं? और अगर रिपोर्ट मिलकर जारी नहीं की जाती तो क्यों नहीं की जाती? मंत्री ने जो जवाब दिया उसपर इनेलो विधायक ने कहा कि उन्होंने सवाल कुछ पूछा है और मंत्री ने जवाब कुछ और ही दिया है।
इसी पर दूसरा सप्लीमेंट्री प्रश्न पूछा कि टेस्टिंग के लिए जो उपकरण इस्तेमाल होते हैं उनकी कैलिब्रेशन किस प्रकार की जाती है? और कितनी बार की जाती है?
विधानसभा अध्यक्ष ने अर्जुन चौटाला द्वारा पूछे गए सवाल को बेहद गंभीर माना और एक विस्तृत रिपोर्ट भी जमा करवाने को कहा और साथ ही इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करने की बात भी कही।