चण्डीगढ़, 11.03.25 : हिंदू पर्व महासभा, चण्डीगढ़ की एक बैठक आज श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर 25, पंचकूला में हुई जिसमें चण्डीगढ़ के सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

मणिदीर्ण सभा के अध्यक्ष श्री श्याम जी ने सभी सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन किया और अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में भगवान श्री राम, माता जानकी एवं सभी भाइयों तथा श्री हनुमान जी के साथ विराजमान हैं। श्री हनुमान जी का विशाल एवं भव्य स्वरूप भी देखते ही बनता है।

बैठक में बीपी अरोड़ा, अध्यक्ष एवं कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ने बताया कि मंदिरों में होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा एवं 14 मार्च को सभी मंदिरों में होली का शुभ पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
तत्पश्चात श्री राम नवमी की विशाल शोभा यात्रा निकालने हेतु विचार विमर्श करके यह निर्णय लिया गया कि 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 23 बी चंडीगढ़ से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्केटस व मंदिरों से होते हुए प्राचीन श्री शिव खेड़ा मंदिर सेक्टर 28 में समापन होगी।
अरोड़ा एवं सूरी ने महासभा के सभी सदस्यों को 30 मार्च को आगामी हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के शुभआगमन पर शहर के सभी मंदिरों में भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए एक तरह का प्रसाद दूध व जलेबी का वितरण करने का निर्णय लिया गया। सुबह मंदिरों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। उस दिन 2 घंटे के लिए संकीर्तन होगा। मंदिर भजन संध्या का आयोजन भी कर सकते हैं। इसके अलावा फल, व्रत वाली नमकीन और सामक के चावलों वाली खीर की भी सुविधानुसार व्यवस्था कर सकते हैं। सभी मंदिरों को भव्य रूप से रोशनी से जगमगाया जाएगा।