बिलासपुर, 12 मार्च – नलवाड़ी मेले के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों के ऑडिशन का सिलसिला जारी है। किसान भवन, बिलासपुर में आयोजित ऑडिशन में 105 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया। इसमें उपमंडल झंडूता और उपमंडल श्री नैना देवी जी के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलाकार शामिल रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल की अध्यक्षता में आयोजित इस ऑडिशन में सहायक लोक संपर्क अधिकारी, असिस्टेंट प्रोफेसर (संगीत-वोकल) मनोहर लाल शर्मा और बॉयज स्कूल बिलासपुर के संगीत अध्यापक नरेंद्र उपस्थित रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 12 मार्च को उपमंडल सदर और उपमंडल घुमारवीं के कलाकारों का ऑडिशन लिया जाएगा, जबकि 13 मार्च को इंडियन सेमी-क्लासिकल और क्लासिकल डांस के ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, 15 मार्च को 'मिस कहलूर' प्रतियोगिता के लिए भी ऑडिशन रखा गया है।