शिमला:11.03.25-आज दिनाँक 11 मार्च, 2025 को बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही देखने आए तिबतियन केन्द्रिय विद्यालय छोटा शिमला के बच्चों ने विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात की । इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने इन स्कूली छात्र – छात्राओं से कुछ प्रश्न भी पूछे। विधान सभा अध्यक्ष ने पूछा कि विधायक तथा सांसद कौन होते हैं। विधान सभा, विधान परिषद, लोकसभा तथा राज्यसभा सांसदो का निर्वाचन कैसे होता है। हालांकि इन छात्रों ने उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास भी किया लेकिन विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें विधायक, विधायिका, संसद, संसदीय प्रणाली, प्रजातांत्रिक व्यवस्था तथा देश के संघीय ढाँचे की भरपूर जानकारी दी। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रजातांत्रिक प्रणाली के विधानपालिका, कार्यपालिका तथा न्यायपालिका तीन महत्वपूर्ण अंग हैं जिनका अपना- अपना महत्व है। पठानियां ने कहा कि विधानपालिका कानून बनाती है, कार्यपालिका उसे लागू करने का कार्य करती है जबकि न्यायपालिका उसकी व्याख्या करती है।

संवाद के दौरान पठानियां ने कहा कि आज सदन के अन्दर दूसरे दिन की कार्यवाही आरम्भ होगी जिसमें माननीय सदस्य सरकार से प्रश्न पूछेंगे तथा सरकार उसका जबाव देगी। इस दौरान उप-सचेतक हि0प्र0 सरकार केवल सिंह पठानियां भी विशेष रूप से मौजूद थे। पठानियां ने कहा कि पिछले कल माननीय राज्यपाल महोदय का अभिभाषण था जिस पर आज सदन में चर्चा शुरू होगी जिसमें सभी माननीय सदस्य अपना – अपना वक्तव्य रखेंगे। पठानियां ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज स्कूली छात्र – छात्राएँ लोकतांत्रिक प्रणाली को जानने तथा सदन की कार्यवाही देखने में गहरी रूचि ले रहे हैं जो लोकतन्त्र की मजबूती का सबब है। पठानियां ने कहा कि अब भविष्य के नेता इन्ही में से निकलेंगे जिनके हाथों में प्रदेश व देश की बागडोर होगी। उन्होने सभी बच्चों को आर्शीवाद दिया तथा उनके समृद्व, सुखद तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।

(हरदयाल भारद्वाज)

संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,

हि0प्र0 विधान सभा।