ज़िला में 14 से 27 मार्च तक चलेगा सघन डायरिया एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाड़ा– उपायुक्त
पंचायती राज संस्थाएं लोगों को करेंगी जागरूक
53708 शिशुओं तथा बच्चों को ओआरएस व जिंक की दवा होगी वितरित
चंबा, मार्च 10-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज सघन डायरिया एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाड़े तथा स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया।
उपायुक्त ने बताया 14 से 27 मार्च तक ज़िला में सघन डायरिया एवं निमोनिया नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा ।
पखवाड़े के दौरान 5 वर्ष तक के 53708 शिशुओं तथा बच्चों को ओआरएस व जिंक की दवा वितरित की जाएंगी।
मुकेश रेपसवाल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
अभियान के तहत विभिन्न विभागीय और संस्थाओं की भूमिका एवं उत्तरदायित्व को लेकर उपायुक्त ने पंचायती राज संस्थाओं से ग्रामीण स्तर पर जानकारी और जागरूकता को लेकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए ।
उन्होंने ज़िला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को इस दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सुनिश्चित बनाने को कहा।
उपायुक्त ने इस दौरान आयुष्मान भारत के तहत स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 11 विषयगत क्षेत्रों पर प्रत्येक वीरवार को सभी स्कूलों में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करना सुनिश्चित बनाया जाए।
उपायुक्त ने इस दौरान गत बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करने के साथ आरकेएसके कार्यक्रम की भी समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इससे पहले मुख्य चिकित्सा आधिकारी डॉ. विपन ठाकुर ने स्वागत संबोधन रखा।
बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस भारद्वाज ने किया।
उपनिदेशक उच्च शिक्षा भाग सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कमल किशोर शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कर्ण हितेषी, सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव कुमार, ममता एनजीओ से जिला समन्वयक अजय कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
=====================================
चंबा 10 मार्च 2025,
मेडिकल कॉलेज चंबा (सरोल) में कामगारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित,
शिविर में 105 कामगारों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई
पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चंबा (सरोल) में कार्यरत श्रमिकों के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड चंबा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में मेडिकल कॉलेज चंबा के निर्माण कार्य में लगे 105 कामगारों की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी सी, सिफलिस और टीवी की निशुल्क जांच की गई तथा जांच के उपरांत कामगारों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्रम कल्याण अधिकारी चंबा श्वेता कुमारी ने बताया कि की इस शिवर का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के अलावा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति शिक्षित व जागरूक करना है। श्वेता कुमारी ने कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा कामगारों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाऐ बारे विस्तृत जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर क्षितिज व उनकी टीम तथा श्रम कल्याण बोर्ड कार्यालय चंबा की कर्मचारी पूजा धवन व भारती जसरोटिया तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
\