मुख्यमंत्री 12 को करेंगे सुजानपुर के राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ
हमीरपुर 10 मार्च। सुजानपुर में 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2025 के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं।
उपायुक्त एवं राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 12 मार्च शाम को लगभग साढे चार बजे भव्य शोभा यात्रा और ऐतिहासिक मुरली मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारंभ करेंगे। वह चौगान में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, अन्य सार्वजनिक उपक्रमों, संस्थाओं और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियों का उदघाटन भी करेंगे।
इसी दिन शाम को वह कला केंद्र में दीप प्रज्जवलन के साथ उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करंेगे। पहली सांस्कृतिक संध्या के मुख्य आकर्षण जाने-माने हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार और प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शबाब शाबरी होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या रात 12 बजे तक होगी, जबकि अन्य तीन सांस्कृतिक संध्याएं रात 10 बजे तक होंगी।
उन्होंने बताया कि दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस संध्या में प्रसिद्ध पंजाबी गायक कुलविंद्र बिल्ला, पहाड़ी गायक ईशांत भारद्वाज और कई अन्य नामी कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
तीसरी सांस्कृतिक संध्या में भोरंज के विधायक सुरेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह संध्या पूरी तरह पहाड़ी लोक कलाकारों के लिए समर्पित रहेगी। इसमें नाटी किंग कुलदीप शर्मा, अभिज्ञा बैंड और हिमाचल प्रदेश के कई अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।
चौथी एवं आखिरी संध्या में पंजाबी गायक सुक्खी और बॉलीवुड गायिका ऋतु पाठक के अलावा कई अन्य कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे।
===================================
आईटीआई हमीरपुर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एवं एसोसिएट ट्रेनीज के साक्षात्कार 17 को
हमीरपुर 10 मार्च। प्रसिद्ध कंपनी स्वराज इंजिन्स लिमिटेड 17 मार्च को आईटीआई हमीरपुर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एवं एसोसिएट ट्रेनीज के लिए कैंपस इंटरव्यू आयोजित करने जा रही है।
आईटीआई के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार के 55 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए तथा उन्होंने पूर्व में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग नहीं की हो। स्वराज इंजन लिमिटेड या किसी अन्य स्वराज डिवीजन में कार्यरत रहे उम्मीदवार पात्र नहीं होंगे। आईटीआई पास उम्मीदवार जो वर्तमान में डिप्लोमा कर रहे हैं, वे भी पात्र नहीं होंगे।
उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्रया राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। 2017 से 2024 तक आईटीआई पासआउट छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो और अपना बायोडाटा साथ लाना अनिवार्य होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउंड एवं मेडिकल चेकअप के माध्यम से चयनित किया जाएगा।
आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 300 पद उपलब्ध हैं, जिनमें 150 पुरुष और 150 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आईटीआई अप्रेंटिसशिप के लिए आवश्यक ट्रेड्स में टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी (मोटर मैकेनिक व्हीकल), मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर एवं टूल एंड डाई मेकर शामिल हैं। अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित उम्मीदवारों को 11,040 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा, जिसमें ईएसआई और पीएफ लागू नहीं होंगे। चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसमें एक समय का भोजन एवं दो बार चाय-नाश्ता, सिलाई भत्ते सहित वर्दी, सेफ्टी शूज, दिवाली गिफ्ट, 2 लाख रुपये तक की दुर्घटना या मृत्यु कवरेज के साथ मेडिक्लेम पॉलिसी, ओएचसी सुविधा एवं एंबुलेंस की सुविधा शामिल है।
इसके अलावा, एसोसिएट ट्रेनीज/ फिक्स्ड टर्म रोजगारके लिए कुल 200 पद उपलब्ध हैं, जिनमें 150 पुरुष एवं 50 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवश्यक ट्रेड्स में टर्नर, मशीनिस्ट, एमएमवी, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर एवं टूल एंड डाई मेकर शामिल हैं। इस पद के लिए 14,534 रुपये वेतन दिया जाएगा, जिसमें ईएसआई एवं पीएफ लागू होगा। चयनित उम्मीदवारों को भोजन, चाय-नाश्ता, गर्मी एवं सर्दी के लिए ड्रेस, सेफ्टी शूज, दिवाली गिफ्ट, व्भ्ब् सुविधा, एंबुलेंस सेवा, ईएसआई, पीएफ और बोनस जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं पहचान प्रमाण पत्रों की मूल एवं फोटो कॉपी, चार पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।
-0-