खनन माफिया पर नकेल कसने को उपायुक्त ने किया स्वां नदी का निरीक्षण , तीन टिप्पर जब्त, 75 हज़ार रूपये वसूला जुर्माना
ऊना, 10 मार्च। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने सोमवार को घालूवाल और बसाल क्षेत्र में स्वां नदी का निरीक्षण किया और खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए मौके पर तीन टिप्पर जब्त किया और 75 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया। निरीक्षण के दौरान खनन नियमों और निर्धारित वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते पाये जाने पर मौके पर टिप्परों को जब्त किया और एनजीटी नियमों के तहत जुर्माना भी लगाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह भी उनके साथ रहे।
उपायुक्त ने कहा कि ऊना जिला प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है और उनका संरक्षण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अवैज्ञानिक खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए भी खतरा पैदा करता है। जिला प्रशासन अवैध खनन और खनन नियमों के उल्लंघन में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर रहा है और यह प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने खनन गतिविधियों की निगरानी प्रणाली को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और अवैध खनन गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे अवैध खनन गतिविधियों की सूचना प्रशासन को दें ताकि स्थानीय नागरिकों के सहयोग और सतर्कता से इसे पूर्णतः रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि अवैध खनन से निपटने के लिए जिला पुलिस प्रतिबद्ध है। पुलिस अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त निगरानी रख रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

========================================

उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्नों के परिवहन तथा लोडिंग-अनलोडिंग कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित
ऊना, 10 मार्च। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा वर्ष 2025.27 के लिए भारतीय खाद्य निगम से हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों तक खाद्यान्नों के परिवहन और ढुलान तथा निगम के गोदामों पर मजदूरी कार्य के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। यह जानकारी देते हुए डीएफएससी ऊना राजीव शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 25 मार्च तक https://hptenders.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही वर्ष 2025.26 के लिए हि0प्र0 राज्य नागरिक आपूर्ति निगम से उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्नों के परिवहनध्ढुलान तथा लोडिंग.अनलोडिंग कार्य के लिए 26 मार्च तक https://hptenders.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त निविदाएं 26 और 27 मार्च को अतिरिक्त उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा खोली जाएंगी।

===================================

नायसा मल्टीप्लास्ट में भरे जाएंगे 32 पद, साक्षात्कार 12 मार्च को
ऊना, 10 मार्च। मैसर्ज नायसा मल्टीप्लास्ट बेला बाथड़ी में स्टील बफिंग ऑपरेटर, इलैक्ट्रो वाश आॅपरेटर और स्टील मशीन आॅपरेटर के 32 पद नियमित आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 12 मार्च को सुबह 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में लिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आयु सीमा 21 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार की फोटो और मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98574-45630 पर सम्पर्क किया जा सकता है।