नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
हाई स्कूल बलोह में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने की अपील

हमीरपुर 04 फरवरी। ग्राम पंचायत बलोह और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राजकीय उच्च पाठशाला बलोह में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसपी भगत सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों, क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी एवं आशा वर्कर्स और अन्य स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि नशे जैसी अत्यंत गंभीर समस्या से निपटने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी बड़ी तेजी से नशे के जाल में फंस रही है। इससे कई परिवार पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। उन्हांेने कहा कि नशे के खात्मे के लिए सभी का सक्रिय सहयोग बहुत जरूरी है।
एसपी ने बताया कि जिला हमीरपुर में पुलिस ने नशे के उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया है तथा नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त लोगों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर पर सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है तथा सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाता है। एसपी ने शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य सकारात्मक गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करें। इससे वे नशे जैसी बुराई से दूर रहेंगे।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान लता देवी और राजकीय उच्च पाठशाला बलोह के मुख्यध्यापक दलजीत सिंह चौहान ने एसपी का आभार व्यक्त किया तथा उनके द्वारा शुरू किए गए नशा विरोधी अभियान की सराहना की।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन भारती, स्कूल के शिक्षक, क्षेत्र की आंगनवाड़ी एवं आशा वर्कर्स, पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

=========================================

8 तक बिजली बिल जमा करवाएं हमीरपुर-1 के उपभोक्ता

हमीरपुर 04 फरवरी। विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले गांव सलासी, झनियारी, खग्गल, दड़ूही, कुठेड़ा, नाल्टी, बाड़ी, फरनोल, मसियाणा, डुढाणा, ब्राहलड़ी, धनेड़ और आसपास के गांवों के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 8 फरवरी तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे इनका भुगतान 8 फरवरी से पहले उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से कर दें।
उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने
==========================================

10 तक बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता

हमीरपुर 04 फरवरी। विद्युत उपमंडल लंबलू के उपभोक्ताओं को बिजली के बिल जमा करवाने के लिए 10 फरवरी तक का समय दिया गया है। सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने कहा कि उपमंडल के जिन विद्युत उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने बिलों का भुगतान नहीं किया है, वे इनका भुगतान 10 फरवरी तक उपमंडल कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन माध्यम से कर दें।
उन्होंने बताया कि इस तिथि तक बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन पूर्व सूचना के बगैर ही काट दिए जाएंगे। सहायक अभियंता ने उपमंडल के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

====================================

हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हमीरपुर 04 फरवरी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बुधवार को तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, जिला प्रशासन और गौतम ग्रुप ऑफ कालेज हमीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
गौतम ग्रुप ऑफ कालेज के ओपन एयर थियेटर में सुबह 11ः30 बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम से पहले राज्यपाल सुबह 10ः30 बजे सर्किट हाउस परिसर से एक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस जागरुकता रैली में विभिन्न स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इस रैली के गौतम ग्रुप ऑफ कालेज के परिसर में पहुंचने के बाद मुख्य कार्यक्रम आरंभ होगा।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रोफेसर शशि कुमार धीमान करेंगे। जबकि, हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड के पूर्व संयोजक एवं सलाहकार ओम प्रकाश शर्मा और एसपी भगत सिंह ठाकुर मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों एवं अन्य प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।
राज्यपाल नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण करके विभिन्न सुविधाओं का जायजा भी लेंगे। दोपहर बाद वह शिमला रवाना हो जाएंगे।

=======================================

भ्रूण के लिंग परीक्षण रोकने के लिए अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कड़ी नजर: डॉ. प्रवीण चौधरी

हमीरपुर 04 फरवरी। गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के लिंग परीक्षण और कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए बनाए गए पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट-1994 के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट-1994 की अक्षरशः अनुपालना के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं तथा सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के इन प्रयासों से जिला में हाल ही के वर्षों में कन्या भ्रूण हत्या का कोई भी संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है और जिला के लिंगानुपात में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है।
जिला में निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित करने या पुरानी मशीन की जगह नई मशीन स्थापित करने के आवेदनों पर भी बैठक में चर्चा की गई। इनके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने विभिन्न मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बड़सर के बीएमओ डॉ. विक्रम कटोच, समिति के सदस्य डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पूनम और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

=============================

7 व 8 फरवरी को सेरी मंच पर लगेगा आवास ऋण व पीएम सूर्य घर एक्सपो
मंडी, 04 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक 7 व 8 फरवरी को सेरी मंच, मंडी में हाउसिंग लोन एवं ऋण एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय, मंडी के प्रमुख अजीत कुमार पटनायक ने आज यहां बताया कि मकान बनाने के लिए ऋण लेने और सूर्य घर योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऋण लेने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए विशेष रूप से यह एक्सपो आयोजित किया जा रहा है।
मंडल प्रमुख ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य मंडी जिले के लोगों को किफायती दरों पर होम लोन उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक का हाउसिंग लोन 8.40 प्रतिशत ब्याज दर और सूर्य घर योजना के तहत घर की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए ऋण सात प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि एक्सपो के दौरान इस तरह के ऋणों को त्वरित स्वीकृति प्रदान की जाएगी तथा विशेष ऑफर एवं छूट भी दी जाएगी। इस दौरान रियल एस्टेट विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों से विशेष परामर्श भी प्राप्त किया जा सकता है।
अजीत पटनायक ने बताया कि इस एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को उनके सपनों का घर खरीदने और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। बैंक के वरिष्ठ अधिकारी और ऋण विशेषज्ञ मौके पर ही ऋण से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने में मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए पंजाब नेशनल बैंक की समीप शाखा में संपर्क किया जा सकता है।