ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन

HAMIRPUR,21.06.24-आज दिनाक 21/06/24 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ आर के अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला
स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला स्वास्थ्य
अधिकारी डा. संजय जगोता, डा. अजय अत्री व् डा. राकेश ठाकुर, डा. सुनील
वर्मा व सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर
उपस्थित रहे l

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी
खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बरसात शुरू होने जा रही
है इसके लिए बरसात में होने वाली आपदा के लिए पहले से योजना बना के रखें
l उन्होंने ये भी कहा की आशा कार्यकर्ता जो घर पर नवजात शिशु की देखभाल
के लिए जाती हैं उस दौरान कोई बच्चा छूटना नहीं चाहिए और सभी गर्भवती
महिलाओं के टीकाकरण व बच्चे के टीकाकरण का डेटा समय पर एक्सेल शीट पर
पंजीकृत करें व जो टीकाकरण से छूटे हुए बच्चे हैं उन्हें समय पर
टीकाकरण करवाएं l

उन्होंने इस अवसर पर यह भी की गर्मियों के मौसम में दस्त रोग के कुशल
प्रबंधन हेतु ओ. आर. एस.,जिंक, क्लोरीन की गोलियां, आई. वी. फल्युड
इत्यादि समस्त सामग्री का स्वास्थ्य संस्थान में समुचित भंडारण की
उपलब्धता सुनिश्चित करें ताकि जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में इनका उपयोग
कर सकें l इसके आलावा आई.ई. सी., पानी की स्वच्छता , हाथों की साफ
सफाई, पर्यावरण की स्वच्छता , जागरूकता अभियान चलायें और स्वास्थ्य
संस्थानों पर रैपिड टीमों का गठन करें व फोन न. संस्थानों में डिस्प्ले
कराएं l

उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करें
तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं l मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने
सभी खंड चिकित्सा अधिकारिओं को कहा कि वे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत
आबंटित धनराशी का समय पर खर्च करना भी सुनिश्चित करें l

================================

लोहारली और मती टीहरा में महिलाओं को करवाया योगाभ्यास

हमीरपुर 21 जून। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा बड़सर उपमंडल के गांव लोहारली और हमीरपुर के निकटवर्ती गांव मती-टीहरा में महिलाओं के लिए चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविरों में शुक्रवार को योगाभ्यास सत्र भी आयोजित किए गए।
मती-टीहरा में संस्थान के निदेशक अजय कुमार कतना और प्रशिक्षक संजय हरनोट तथा लोहारली में संस्थान के प्रशिक्षक विनय चौहान की अगुवाई में सभी प्रतिभागियों ने योगाभ्यास सत्रों में भाग लिया।

=======================================

सामान्य पर्यवेक्षक चंद्रभूषण त्रिपाठी से भी सीधे कर सकते हैं शिकायत

हमीरपुर 21 जून। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किए गए वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं।
सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन या निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत के लिए उनके मोबाइल नंबर 93172-83159 पर संपर्क किया जा सकता है। चंद्रभूषण त्रिपाठी ने बताया कि वह सर्किट हाउस हमीरपुर के कमरा नंबर 11 में रुकेंगे। कोई भी व्यक्ति सुबह 10 से 11 बजे तक उनसे स्वयं मिलकर भी शिकायत कर सकता है।
इससे पहले शुक्रवार सुबह उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहुंचने पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह, एडीएम राहुल चौहान, एसडीएम एवं हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी, सहायक आयुक्त पवन शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार, निर्वाचन विभाग के तहसीलदार उपेंद्रनाथ शुक्ला और अन्य अधिकारियों ने सामान्य पर्यवेक्षक का स्वागत किया तथा उन्हें उपचुनाव की तैयारियों से अवगत करवाया।
इसके बाद चंद्रभूषण त्रिपाठी ने नामांकन प्रक्रिया का अवलोकन भी किया।

========================================

सोलन दिनांक 21.06.2024

सोलन डाक मण्डल ने मनाया दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोलन ज़िला के डाक मण्डल के अन्तर्गत योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सोलन डाक मण्डल व सोलन मुख्य डाकघर के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर योगाचार्य सीमा ठाकुर ने डाक मण्डल के सभी कर्मचारियों को योग करवाया और नियमित तौर पर योग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस मौके पर योगाचार्य ने विभिन्न योग आसनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अधीक्षक डाकघर सोलन मण्डल राम देव पाठक ने सभी लोगों को योग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा योग व्यक्तित्व को निखारने में अहम योगदान देता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए अद्वितीय और आवश्यक है।