थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही 6 फरवरी से 31 मार्च तक रहेगी बंद
ऊना, 5 फरवरी। थानाकलां-खुरवाईं रोड के किलोमीटर 0/00 से 3/45 रोड़ तक के भाग पर वाहनों की आवाजाही 6 फरवरी से 31 मार्च, 2025 तक बंद रहेगी। उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश सड़क मार्ग के अपग्रडेशन कार्य को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों के आवागमन के लिए यातायात को ककराना से हरोट रोड पर मोड़ा गया है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
==================================
15 और 22 फरवरी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लगेंगे विकलांगता चिकित्सा बोर्ड - संजय मनकोटिया
ऊना, 5 फरवरी। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय मनकोटिया ने जानकारी दी है कि क्षेत्रीय अस्पताल में फरवरी माह के दौरान तीन विकलांगता चिकित्सा बोर्ड लगाए जाएंगे। ये चिकित्सा बोर्ड 15 और 22 फरवरी को आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले 1 फरवरी को भी विकलांगता चिकित्सा बोर्ड लगाया जा चुका है। इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए 7 फरवरी को एक अतिरिक्त विकलांगता चिकित्सा बोर्ड की योजना बनाई गई है।
डॉ मनकोटिया ने जिलावासियों से अपील की है कि वे आयोजित होने वाले विकलांगता चिकित्सा बोर्डों का लाभ उठाएं ताकि उन्हें समय पर सही चिकित्सा और सुविधा मिल सके।
===============================
कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य - अमन शर्मा
ऊना, 5 फरवरी। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी है। श्रम कल्याण अधिकारी ऊना अमन शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में ऊना जिला से कुल 26 हज़ार लाभार्थी पंजीकृत हैं जिन्हें अपनी ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि कामगार बोर्ड से पंजीकृत लाभार्थी अपना आधारकार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड और आधार से पंजीकृत फोन साथ लेकर श्रम कल्याण अधिकारी कार्याल्य ऊना में ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित बनाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिना ई-केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया के लाभार्थी को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा।