चंबा, (बनीखेत) 17 सितंबर-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज बैली- जियुन्ता गांव के बाबा लखदाता मंदिर परिसर में आयोजित छिन्ज मेले में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में मेले, उत्सवों और त्योहारों को संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन मनोरंजन के साथ लोगों में सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ाते हैं ।
विधानसभा अध्यक्ष ने मेला आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए की धन राशि देने की घोषणा की । उन्होंने छिन्ज मेला मैदान तथा मंच के विस्तार को लेकर टोकन मनी के तौर पर 6 लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने का ऐलान किया ।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द प्राक्कलन तैयार करने को कहा।
उन्होंने इस दौरान रोचक कुश्ती मुकाबला का भी आनंद लिया ।
इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर , खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।