*टी.बी मुक्त ऊना बनाने में बनें सहयोगी : जतिन लाल
*नि-क्षय मित्र योजना को बढ़ावा देने पर जोर
ऊना, 18 सितंबर. उपायुक्त जतिन लाल ने जिलावासियों से टी.बी मुक्त ऊना बनाने में सक्रिय सहयोगी बनने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे नि-क्षय मित्र बनकर टी.बी रोगियों की सहायता करें और इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। उपायुक्त बुधवार को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आयोजित जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें सीएमओ डॉ. संजीव वर्मा और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में जनवरी 2024 से अगस्त 2024 तक क्षय रोग उन्मूलन को लेकर किए गए कार्यों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने जिले के सभी हितधारकों से नि-क्षय मित्र योजना के तहत टी.बी मरीजों को पोषण, नैतिक बल, और मानसिक समर्थन प्रदान करने की अपील की। इस योजना में कोई भी व्यक्ति या संस्था 6 महीने, एक साल या तीन साल तक टी.बी मरीजों को सहायता प्रदान कर सकती है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में 561 टी.बी रोगियों में से 322 को निक्षय मित्रों के माध्यम से पोषण आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में व्यस्क बीसीजी टीकाकरण के लिए 41361 वयस्कों को चिन्हित किया गया है जिनमें 36,486 का अब तक टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि टीआइआइएफए प्रोजेक्ट के तहत खांसी के मरीजों, जो निजी डॉक्टरों या मेडिकल स्टोर से कफ सिरप ले रहे हैं, उनका डाटा क्षय रोग मुक्त हिमाचल एप पर अपलोड किया जाएगा ताकि संभावित रोगियों की पहचान कर समय रहते उनकी जांच और इलाज किया जा सके। इससे मृत्यु दर पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिन क्षय रोगियों को पोषण आहार नहीं मिल पा रहा है, उन्हें रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। इसके अलावा, उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि 2 अक्तूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा बैठकों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के जरिए क्षय रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस बीमारी के बारे में जागरूक हो सकें और जिला को क्षय रोग मुक्त बनाने में सहयोग करें।
इस दौरान उपायुक्त ने निक्षय मित्रों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया ।
*समन्वित प्रयासों से मृत्यु दर में आई कमी
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रमेश कुमार ने जानकारी दी कि जिले में कुल 561 क्षय रोगी नोटिफाइड किए गए हैं, जिनमें से 16 एम.डी.आर (मल्टी-ड्रग रेजिस्टेंट) टीबी के मरीज हैं। इन सभी मरीजों का इलाज जिला ऊना के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क किया जा रहा है। इसके अलावा, 561 मरीजों की एचआईवी और मधुमेह की भी जांच की गई, जिनमें से 123 मरीज ऐसे पाए गए जो क्षय रोग के साथ-साथ मधुमेह से भी पीड़ित हैं। इन मरीजों का दोनों बीमारियों का समांतर इलाज किया जा रहा है।
डॉ. रमेश कुमार ने यह भी बताया कि इस वर्ष जिले में क्षय रोगियों की पहचान में सफलता हासिल हुई है और पिछले वर्ष की तुलना में मृत्यु दर में भी कमी आई है। वर्ष 2023 में मृत्यु दर 8 प्रतिशत थी, जो इस वर्ष घटकर 5.7 प्रतिशत रह गई है।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह सिद्धू, स्वां वीमेन फेडरेशन के मुख्य सलाहकार राजेश शर्मा, चेयरमैन पीर निगाह मंदिर कमेटी शशि देवी, बाबा बाल जी महाराज मंदिर की और से अश्वनी कुमार, बाबा रूद्र नन्द कमेटी की ओर से राम कुमार, जीनत महंत गगरेट, सुनील जोशी नेस्ले इंडस्ट्री, लिव फ़ास्ट गगरेट, जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच, डॉ राजीव गर्ग, डॉ पंकज कुमार, डॉ शिंगारा सिंह, अखिल शर्मा मेनेजर इंडस्ट्री, डॉ अशोक कुमार, गुलशन कुमार, संदीप धीर, राकेश कुमार, रीता देवी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
======================================
उपायुक्त ने स्टार पैरा एथलीट निषाद कुमार को किया सम्मानित
ऊना, 18 सितंबर. उपायुक्त जतिन लाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ऊँची कूद प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल विजेता रहे स्टार पैरा एथलीट निषाद कुमार को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बुधवार को अपने कार्यालय में निषाद और उनके परिवार की मेजबानी की, उन्हें बधाई दी और कहा कि निषाद की इस उपलब्धि ने न केवल ऊना, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उपायुक्त ने यह उम्मीद भी जताई कि निषाद आगामी पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर देश का मान बढ़ाएंगे।
बता दें, 25 वर्षीय निषाद कुमार ऊना जिले की अंब तहसील के ग्राम पंचायत अंदौरा के बदाऊं गांव के रहने वाले हैं।
उपायुक्त जतिन लाल ने मुलाकात के दौरान निषाद कुमार से पेरिस पैरालंपिक 2024 में पदक जीतने के लिए की गई तैयारियों पर चर्चा की और उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि निषाद कुमार खेलों में रुचि रखने वाले खिलाडि़यों के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं, और उनसे प्रेरित होकर युवा पीढ़ी खेलों की ओर आकर्षित होगी। साथ ही, उपायुक्त ने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने पर जोर दिया, ताकि वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर जिले और देश का नाम रोशन कर सकें।
उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भाग लेना चाहिए, ताकि वे जिला और देश का नाम रोशन कर सकें। खेल न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को स्वस्थ रखते हैं।
इस दौरान निषाद कुमार के पिता रशपाल सिंह और अन्य परिवारजन भी उपस्थित रहे।

======================================
ऊना विशेष क्षेत्र का दायरा बढ़ा, 40 गांव और शामिल
ऊना, 18 सितम्बर. हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम के तहत ऊना विशेष क्षेत्र का विस्तार करते हुए 40 और गांवों को ऊना विशेष क्षेत्र के दायरे में लाया गया है। इस तरह ऊना विशेष क्षेत्र में शामिल राजस्व गांवों की संख्या पूर्व के 17 से बढ़ कर अब 57 हो गई है। यह जानकारी सहायक नगर योजनाकार ऊना पंकज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि ऊना विशेष क्षेत्र का दायरा बढ़ाने का मुख्य उद्देश्य गांवों में हो रहे अनियोजित निर्माण को नियंत्रण कर क्षेत्र का सुनियोजित ढंग से विकास करना है।
उन्होंने कहा कि सम्मिलित किए गए 40 राजस्व गांवों में कोई भी सरकारी संस्था, अर्द्ध सरकारी संस्था, निजी संस्था, स्थानीय व्यक्ति विशेष क्षेत्र की भूमि का उपयोग विभाग की अनुमति के बिना परिवर्तित नहीं कर सकता। शामिल नए राजस्व गांवों की भूमि को कोई भी रजिस्ट्रार या उप रजिस्ट्रार विभाग नगर एवं ग्राम योजना विभाग हिमाचल प्रदेश की अनुमति के बिना क्रय-विक्रय, उपहार, तबादला, पटटों पर देना या रैहन के रूप में स्थानांतरित करके रजिस्टर नहीं कर सकता। कोई भी सरकारी, अर्द्ध सरकारी विभाग, बोर्ड, कॉर्पोरेशन व लिमिटिड किसी भी प्रकार के नए और पुराने भवन को हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना विभाग की अनुमति के बिना बिजली, पानी व सीवरेज के कनेक्शन जारी नहीं कर सकता। इसके अलावा शामिल किए गए नए राजस्व गांवों में कोई भी व्यक्ति यदि 500 वर्ग मीटर से ज्यादा भूमि का विभाजन व 8 से ज्यादा अपार्टमेंट का निर्माण करता है तो उसे विभाग से नक्शा पास करवाने के उपरांत रेरा के पास रजिस्टर करवाना पडे़गा। तदोपरांत ही वह व्यक्ति प्लाट या अपार्टमेंट को बेच सकता है।
ऊना विशेष क्षेत्र में ये गांव हुए सम्मिलित
ऊना विशेष क्षेत्र में जो 40 और गांव शामिल किए गए हैं उनमें को एयरियन, देहलां अपरली, बंस बोन्सरे, लामियान, बहडाला, बसोली अपरली, मदनपुर, कोटला कलां अपरला, अजनोली, कोटला खुर्द, रैंसरी अपरली, गलुआ, कुठार खुर्द, कुठार कलां, कुरियाला, डंगोली, बरनोह, समूर कलां अव्वल, समूर कलां दोयम, चताड़ा खास, सुनेहरा, डंगेहड़ा, जनकौर खास, जनकौर हार, अबादा बराना, बिशन नगर, रामनगर, लमलैहड़ अपरली, लमलैहड़ी निचली, चताड़ा अपरला, रैंसरी निचली, देहलां निचली, बसोली निचली, कोटला कलां निचला, संसाला नगर, ठाकर दवार, कासबा, बसाल, भडोलियां गुगारा और बारसड़ा शामिल हैं।
=================================
आंगनवाडी केन्द्र माजरा में पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन
UNA,18.09.24-आज दिनांक 18सितम्बर 2024 को बाल विकास परियोजना ऊना के अंतर्गत आने वाले वृत सनोली के आंगनवाडी केन्द्र अजौली में 01 से 30 सितम्बर तक मनाए जाने वाले (पोषण माह) के शिविर का आयोजन किया गया जिस में उपस्थित महिलाओं को वृत्त पर्यवेक्षक नरेश देवी के द्वारा पोषण के पांच सूत्र ,1000 दिन, पौष्टिक आहार , अनीमिया, डायरिया की रोकथाम , स्वच्छता के बारे में , संतुलित आहार,तथा अपने प्रतिदिन के खाने में अंकुरित दालें,दूध ,दही,अंडा , मांस ,मछली, हरी पतेदार सब्जियां, खट्टे मिट्ठे मौसमी फल जरूर शामिल करें और विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न स्कीमो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इस मौके पर अलग अलग व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग से CHC संतोषगढ़ पर्यवेक्षक प्रवेश कुमारी,CHO Sanoli नेहा शर्मा , मेल हेल्थ वर्कर अश्वनी कुमार नंगड़ा,ALMSC सदस्य ,स्थानीय महिलाएं और आंगनवाडी कार्यकर्ता कुसुम, सुरेखा, अनिता,संतोष उपस्थित रहे। इस मौके पर अलग अलग व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
================================
स्टोन क्रशर परियोजना के पर्यावरणीय प्रभाव को लेकर जनसुनवाई 20 को
ऊना, 18 सितंबर. अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि ऊना जिले के संझोट में प्रस्तावित स्टोन क्रशर परियोजना के पर्यावरणीय प्रभाव को लेकर 20 सितंबर को जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। यह जनसुनवाई 20 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे ग्राम पंचायत घर, नंगल सलांगड़ी, ऊना के खुले मैदान में आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य उक्त परियोजना पर जनता के सुझाव, विचार, टिप्पणियां और आपत्तियां प्राप्त करना है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से जनसुनवाई में शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने अनुरोध किया कि वे इस सुनवाई में भाग लेकर प्रस्तावित स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग यूनिट के पर्यावरणीय प्रभाव के संबंध में अपने मूल्यवान सुझाव और विचार साझा करें।
बता दें, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित इस जनसुनवाई में रविंदर कुमार, मैसर्स जगदम्बे स्टोन क्रशर एवं स्क्रीनिंग यूनिट द्वारा प्रस्तावित परियोजना पर चर्चा होगी, जो कि संझोट, ऊना में 60,000 टीपीए रेत, पत्थर और बजरी उत्पादन के लिए प्रस्तावित है। यह परियोजना 2.82 हेक्टेयर निजी भूमि पर स्थापित की जानी है।