डीपीआर तैयार करने पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न
आपदाओं से बचने के लिए परियोजनाओं की डीपीआर महत्वपूर्ण- एडीएम
मंडी, 20 सितंबर। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी मंडी डॉ मदन कुमार ने कहा है कि प्राकृतिक आपदाओें को ध्यान में रखकर बनाई गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट आपदा से निपटने में अहम होती है। इससे भूकंप, बाढ़, भूस्खलन आदि के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार करने वाले सभी विभाग प्राकृतिक खतरों को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करें। डॉ मदन कुमार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मंडी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी के समन्वय से आईआईटी मंडी में आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत डीपीआर बनाने की कार्यशाला के समापन अवसर पर बोल रहे थे।
कार्यशाला में जल शक्ति, लोक निर्माण, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड, नगर एवं ग्राम नियोजन, वन संरक्षक, अग्निशमन विभागों के 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला विभिन्न आपदाओं, जैसे भूकंप, बाढ़, भूस्खलन आदि के प्रभाव को कम करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में संबंधित विभागों के कर्मचारियों को जरूर मदद मिलेगी। इसके लिए उन्होंने आईआईटी मंडी का धन्यवाद किया। उन्होंने भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।
आईआईटी मंडी में डीडीएमए मंडी ने 18-20 सितंबर तक विभिन्न खतरों के से बेहतर ढंग से निपटने के लिए डीपीआर तैयारी पर 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 3 प्रमुख खतरों, बाढ़, भूकंप और भूस्खलन से संबंधित डीपीआर तैयार करने को लक्षित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं भविष्य में और जगह भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसी परियोजना के बनने के उपरांत भी खतरों से बचने के लिए डीपीआर बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में आईआई रोपड़ के सहयोग से भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील भवनों की रेट्रोफिटिंग करवाई जा रही है ताकि भूकंप आने पर इन भवनों को कोई नुकसान न हो।
=======================================
22 सितम्बर को बिजली बंद
मंडी 20 सितम्बर सहायक अभियन्ता विद्युत उप-मंडल-1मंडी ई0 नरेश ठाकुर ने बताया कि 11 केवी मंगवाई एच् टी लाइन की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव के कार्य के कारण 22 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम सायं चार बजे तक इस लाइन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मंगवाई, अप्पर सन्यारड, लोअर सन्यारड, रामनगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुलघराट, थनेहरा मोहल्ला, महामृत्युंजय मंदिर, तहसील कार्यालय, विश्वकर्मा मंदिर व इसके आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बारिश या मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

=====================================

सोलन- दिनांक 20.09.2024
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

समेकित बाल विकास परियोजना धर्मपुर के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 02 पद तथा आगंनबाडी सहायिका के 08 रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 08 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी आज यहां बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के विभागीय प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत नगर परिषद परवाणू के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सैक्टर-5 तथा आंगनबाड़ी वृत्त जाबली के अंतर्गत ग्राम पंचायत सनवारा के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र मंगोटीमोड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाएगा।
इसी प्रकार आंगनबाड़ी वृत्त परवाणू के अंतर्गत ग्राम पंचायत टकसाल के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र निचला गुम्मा, आंगनबाड़ी वृत्त कृष्णगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सुनारडी, आंगनबाड़ी वृत्त मसूलखाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत नाहरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र गोढ़ती, आंगनबाड़ी वृत्त कसौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चामिया के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बणिंया, आंगनबाड़ी वृत्त कसौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत गनोल के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बांजणी, आंगनबाड़ी वृत्त कसौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढखल सनावर के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र मोतीकोना, आंगनबाड़ी वृत्त जाबली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चम्मो के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र चम्मो तथा आंगनबाड़ी वृत्त जाबली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटी नाम्ब के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र दतयार में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता को इन पदों के लिए 30 सितम्बर, 2024 सांय 05.00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर के कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र होंगी जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2024 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हांे। उन्होंने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उत्तीर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी एवं प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, उच्च शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग, विधवा, स्टेट होम अथवा बालिका आश्रम के इनमेटस, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता, तलाकशुदा, जिनके पति पिछले 07 वर्षों से लापता हो, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र संलग्न करना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां भी अपने साथ लानी होंगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नजदीक के आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।