चण्डीगढ़, 09.10.24- : रोटरी क्लासिक, चण्डीगढ़ द्वारा चण्डीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन (सीएससीए) के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक मल्टी स्पेशियलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन सेक्टर 28 स्थित कम्युनिटी सेंटर में किया। इस शिविर में प्रयोगशाला परीक्षण और हड्डी घनत्व की जांच भी की गई। शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक, ऑर्थोपेडिक सर्जन, सामान्य सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक और कैंसर सर्जन जैसे विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं। डॉक्टरों की यह टीम इंडस अस्पताल से थी। स्थानीय पार्षद हरप्रीत कौर बबला इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं और समाज की सेवा के लिए रोटरी के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने रोटरी क्लासिक, चंडीगढ़ की अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने वार्ड के लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। इस मौके पर सीएससीए के अध्यक्ष एससी अग्रवाल, उपाध्यक्ष बृज सापरा, डॉ. राजनदीप, कर्नल डॉ. शर्मा, डॉ. सीमा, वीरेंद्र व श्रीमती लवलीन कौर, पूर्वी अध्याय की प्रमुख भी यहां उपस्थित रहे।