चण्डीगढ़, 28.10.24- : रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 के ज़ोन 3 के रोटरैक्टर्स ने नारी निकेतन, सेक्टर 26 में रह रहीं नारियों के साथ दीवाली उत्सव मनाया व उनके चेहरों पर खुशियां बिखेरीं। इस समारोह में रंगोली व दीया बनाने की प्रतियोगिता और इंटरैक्टिव खेल जैसे म्यूजिकल दीया और फूड टेस्टर जैसी गतिविधियां शामिल थीं, जिनसे माहौल में जोश और उत्साह भर गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए। सभी को पारंपरिक दीवाली की मिठाइयां भी बांटी और उन्हें और रोटरैक्टर्स ने उनके साथ भोजन भी किया।
इस मौके पर ज़ोन 3 की एडीआरएस रोटरैक्टर सेजल शर्मा ने कहा कि इस आयोजन से नारी निकेतन की महिलाओं के लिए एक यादगार दिवाली बन गई। इस कार्यक्रम ने हमारी समाजसेवा की भावना को और मजबूत किया। ज़ोन 3 की एडीआरआर रोटरैक्टर रिया वधवा ने कहा कि रोटरैक्ट सदस्यों और नारी निकेतन की महिलाओं की ऊर्जा और उत्साह वाकई प्रेरणादायक था। ऐसे आयोजन करुणा और एकता के महत्व को उजागर करते हैं।
रोटारैक्ट डिस्ट्रिक्ट ऑर्गनाइजेशन, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की जिला गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह, जिला रोटरैक्ट समिति के अध्यक्ष रोटेरियन मोहित सिंघला और जिला रोटरैक्ट प्रतिनिधि रोटरैक्टर शशांक कौशिक ने खूब सराहना की। शशांक कौशिक ने कहा कि इस उत्सव ने दीवाली की वास्तविक भावना को दर्शाया जो एकता, सेवा, और खुशियों का त्योहार है।