*सुशासन सूचकांक में लगातार तीसरी बार अव्वल रहा जिला कांगड़ा

* ‘गुड गवर्नेंस’ के लिए 50 लाख का मिला पुरस्कार
* डीसी हेमराज बैरवा ने कांगड़ा के अधिकारियों की पीठ थपथपाई

धर्मशाला, 11 नवंबर। जिला कांगड़ा ने लगातार तीसरी बार सुशासन सूचकांक में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राज्य में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराया है। राजधानी शिमला में को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने ‘गुड गवर्नेंस’ के लिए पचास लाख का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सोमवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने अपने कार्यालय में गुड गर्वेनेंस के लिए प्रथम पुरस्कार मिलने पर कांगड़ा जिला के अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिला कांगड़ा में विभागों के बेहतर आपसी समन्वय के चलते गवर्नेंस सुगम और सरल हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में जनता की सुविधा और सरकार के उद्देश्यों की पूर्ती के लिए तन्मयता और निष्ठा से कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को इस पुरस्कार का श्रेय जाता है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए जिलें में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया है ताकि आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
*इन बिंदुओं पर हुआ मुल्यांकन
उल्लेखनीय है कि जिला सुशासन सूचकांक (डिस्ट्रिक्ट गुड गवर्नेंस इंडेक्स) शासन की गुणवत्ता के आकलन का एक उपक्रम है। इसकी रिपोर्ट सभी जिलों के आंकड़ों के आधार पर तैयार की जाती है और इसमें सभी जिलों के तुलनात्मक मूल्यांकन के लिए 8 मुख्य विषयों, 19 फोकल बिन्दुओं और 76 संकेतकों पर डाटा एकत्र किया जाता है। उपायुक्त ने बताया कि इसमें बुनियादी ढांचा, पारदर्शिता, जवाबदेही, मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क सुविधा कानून व्यवस्था जैसे कईं पैरामीटर शामिल होते हैं।
*सुदृढ़ होगी कार्यप्रणाली
डीसी ने कहा कि भले ही जिला कांगड़ा ने सुशासन सूचकांक में लगातार तीसरी बार पहला स्थान प्राप्त किया है लेकिन हर कार्य मे सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है। उन्होंने बताया कि शासन की गुणवत्ता का आकलन करने में यह सूचकांक मददगार साबित होगा। उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में भी जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिला सुशासन सूचकांक में प्रथम आने पर प्रशासन को 50 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि ये धनराशि जिले में सभी विभागों की कार्य निष्पादन क्षमता के विकास पर खर्ची जाएगी।
*कई उपलब्धियां की हासिल
गौरतलब है कि जिला कांगड़ा ने पिछले कुछ समय में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। सुशासन सूचकांक में दो वर्षों से लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ-साथ जिले की झोली में और भी महत्वपूर्ण पुरस्कार आए हैं। उपायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त पिछले कुछ वर्षों में अनेक प्रतिष्ठित आयोजनों की सुव्यवस्थित मेजबानी करने में भी जिला कांगड़ा सफल रहा है। उन्होंने बताया कि गुड गवर्नेंस के साथ-साथ जिला कांगड़ा पर्यटन, इवेंट्स आयोजन और नवाचार के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एडीएम डा हरीश गज्जू, एसीटूडीसी सुभाष गौतम जिला सांख्यिकी अधिकारी सलोचना देवी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।