सुरों के सरताज मो. रफी जी का सौवां जन्म दिवस मनाया गया।

स्वरसप्तक सोसाइटी पंचकूला एवं पॉपुलर ऑटो केयर द्वारा दिनांक 24 दिसंबर को आवाज के जादूगर सदी के महान गायक मुहम्मद रफी साहब जी का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया गया।
स्वर सप्तक सिंगर्स सोसाइटी पंचकूला संगीत प्रेमियों का और गायकों का एक ग्रुप है जहां ट्राइसिटी के मधुर गायक और गायिकाएं अपने अंदाज में फिल्मोंगीतों को गाते हैं। सोसाइटी के आयोजकों ने रफी साहब के मधुर गीतों की झड़ी लगा दी। सोसाइटी के संस्थापक सदस्य चेयरमैन श्री वीरेंद्र जी प्रेसीडेंट केवल कृष्ण सरीन, जनरल सेक्रेटरी उमेश पालीवाल, सदस्य सुरेन्द्र पसीजा जी के साथ साथ ट्राइसिटी के संगीत प्रेमियों ने गीतों का आनन्द लिया।
संगीतकारों द्वारा रफ़ी साहब के सदाबहार गीतों- मुझको मेरे बाद ज़माना ढूंढेगा, याद न आये बीते दिनों की, ये रेशमी जु़ल्फें जैसे अनेक गीतों को सुनाकर महफिल में चार चांद लगा दिये, जिसको उपस्थित जन-समूह द्वारा बेहद सराहा गया। कार्यक्रम में मुख्य आती थी श्री पॉपुलर ऑटो केयर के MD सुनील अरोड़ा जी , किशोर कुमार जी , ईवेंट ऑर्गेनाइजर एवं सोशल वर्कर जौती सहगल ने भी मधुर गीतों को गाया और गीतों का आनन्द उठाया। इस मौके पर शहर के संगीत प्रेमियों और रफी साहब के चाहने वालों ने उन्हें दिल से याद करते हुए उनके गीतों को सुना और गाया और केक काटकर सब को बधाई दी।