वोटर आईडी कार्ड बनाने को शैक्षणिक संस्थानों में हेल्प डेस्क स्थापित: डीसी
धर्मशाला, 12 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के तहत 13 नवम्बर, 2024 को जिला काँगड़ा के समस्त शिक्षण संस्थानों में मतदाताओं की सुविधा के लिए हैल्प डैस्क स्थापित किये जाएंगे हैं जिसमें अधिकारियों / कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है ताकि उक्त समस्त संस्थानों में अध्ययनरत बच्चों के नामों का पंजीकरण सुनिश्चित् किया जा सके, ताकि किसी भी राज्य/जिला का अध्ययनरत पात्र मतदाता अपना दावा या जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त कर सकता है। कोई भी पात्र मतदाता सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से भी आॅनलाइन आवेदन कर सकता है। अतः जिला कांगड़ा के समस्त नागरिकों, राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों एवं युवक मण्डलों से यह आह्वान किया जाता है कि वह दिनांक दिनाँक 28 नवम्बर, 2024 तक प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का उपरोक्त किसी भी स्थान पर निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची से कटवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं क्रमशः 6-नुरपुर, 7-इन्दौरा (अ0जा0), 8-फतेहपुर, 9-ज्वाली, 10-देहरा, 11-जसवां प्रागपुर, 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुर (अ0जा0), 14-सुलह, 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा, 17-शाहपुर, 18-धर्मशाला, 19-पालमपुर तथा 20-बैजनाथ (अ0जा0) में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप में प्रकाशन जिला के समस्त मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में कर दिया गया है, तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियाँ जनसाधारण के निःशुल्क निरीक्षण तथा दावे/आक्षेप प्राप्त करने हेतू दिनाँक 28 नवम्बर, 2024 तक उपरोक्त समस्त स्थलों पर उपलब्ध रहेगी। कोई भी पात्र नागरिक फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय, धर्मशाला के काॅल सेन्टर मंे निःशुल्क टेलीफोन सेवा 01892.1950) पर कार्यालय समयावधि प्रातः 10ः00 बजे से साँय 5ः00 बजे तक लैण्डलाईन या मोवाईल फोन से सम्पर्क कर सकते हैं।
================================
जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत आयोजित होंगी विशेष ग्राम सभाएं: एडीसी
कांगड़ा जिला की विभिन्न पंचायतों के 16 ग्राम किए हैं चयनित
15-26 नवंबर तक चलेगा अभियान, योजनाओं के जुड़ेंगे पात्र लोगों
धर्मशाला, 12 नवंबर। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि धरती आबा उत्कर्ष जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत 15 से 26 नवंबर तक जिला की विभिन्न पंचायतों में चिह्न्ति 16 ग्रामों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार को एनआईसी सभागार में आबा उत्कर्ष जनजातीय उत्कर्ष अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि कांगड़ा जिला में उत्कर्ष अभियान के लिए ऐसी पंचायतों का चयन किया गया है जहां पचास प्रतिशत के करीब जनजातीय वर्ग की जनसंख्या है। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में सरकार के माध्यम से जनजातीय वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी इसके साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें।
उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर 15 से 26 नवंबर तक की अवधि में सुविधानुसार जिला के पृथक-पृथक दिवसों पर सामाजिक, आर्थिक विकास, आजीविका एवं उद्यमिता, कला-संस्कृति और धरोहर, शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य एवं जीवन शैली पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आधार कार्ड, जनधन खाते, कम्यूनिटी प्रमाण पत्र, एफआरए मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, पोषण योजनाओं के बारे में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे, स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत गतिविधियों में जन जागरूकता शिविर, विकास प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों तथा नेहरू युवा केंद्रों के सदस्यों की सहभागिता भी इस अभियान में सुनिश्चित की जाएगी। एडीसी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी इस अभियान के माध्यम से देने के निर्देश भी दिए हैं।
इससे पहले जिला प्लानिंग अधिकारी अलोक धवन ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए आबा उत्कर्ष जनजातीय उत्कर्ष अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा बैंक अधिकारी उपस्थित थे।
=======================================
विवि क्षेत्रीय केंद्र के पांच विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट
धर्मशाला, 12 नवंबर। हिमाचल प्रदेश विवि रीजनल सेंटर धर्मशाला में एमसीए के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित प्लेसमेंट डा ªइव का आयोजन किया गया जिसमें पांच विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों के लिए हुआ है।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विवि के रीजनल सेंटर धर्मशाला के निदेशक कुलदीप अत्री ने देते हुए बताया कि दो विद्यार्थियों का चयन पाई साफ्ट में, दो को नोवेम में तथा एक को सोलिटेयर इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड में स्थान मिला है।
उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि रीजनल सेंटर धर्मशाला विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा पर विशेष फोक्स कर रहा है तथा विद्यार्थियों को बेहतर स्तर का प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जा रहा हैै। उन्होंने कहा कि नियमित तौर पर प्लेसमेंट के लिए सेंटर प्रबंधन की तरफ से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके।