HISAR14.11.24-,बाल दिवस के उपलक्ष में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा हिसार में छोटे छोटे बच्चों द्वारा बनायी गई कला कृतियों की प्रदर्शनी लगायी गई जिसमे बच्चों के माता पिता व अभिभावकों के साथ स्कूल के अध्यापक भी शामिल रहे ड्रॉइंग अध्यापिका बबली लांबा ने बताया की भविष्य में बच्चों की कला को निखारने के लिए और ज़्यादा प्रयास किए जाएँगे एस अवसर पर उपस्थित मधुमैडम, सोनियामैडम, सुनीता मुकेश अंजलि मीनाक्षी प्रमेन्द्र sir और रामफल मोजूद रहे