चण्डीगढ़ : मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा अपने संस्थापक अध्यक्ष स्व. हरदयाल महाजन की याद में आयोजित वार्षिक रक्तदान शिविर में 161 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएसपी गुरमुख सिंह ने किया, जबकि स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन थाना प्रभारी देविंदर सिंह ने किया।

स्कूल की निदेशक श्रीमती रचना महाजन, प्रधानाचार्य डॉ. सीमा बीजी और प्रधान शिक्षिका श्रीमती रामनदीप कौर के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व कई कैडेट्स ने रक्तदान भी किया। एचडीएफसी बैंक का भी इस शिविर के आयोजन में अहम योगदान रहा।