*हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति कंट्रोल करने में सरकार पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है- बजरंग गर्ग

*हरियाणा सरकार की लापरवाही के कारण अपराध व नशे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है- बजरंग गर्ग

*विदेश व जेलों में बैठे अपराधी मोबाइल के माध्यम से व्यापारी व उद्योगपतियों से फिरौती मांग रहे हैं- बजरंग गर्ग

*हरियाणा में तेजी से अपराध बढ़ाने का मुख्य कारण बेरोजगारी व नशा है- बजरंग गर्ग

*सरकार को नशा व बेरोजगारी को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है- बजरंग गर्ग

*सरकार जब तक बेरोजगारी व नशे पर अंकुश नहीं लगती तब तक अपराध को खत्म करना बड़ा मुश्किल है- बजरंग गर्ग

*हरियाणा में अपराध बढ़ने से प्रदेश में व्यापार व उद्योगों पर बुरा असर पड़ रहा है- बजरंग गर्ग

हिसार, 01.12.24-- व्यापारी प्रतिनिधियों की एक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग कि अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर व्यापारी प्रतिनिधियों ने गर्ग के समक्ष अपनी समस्या रखी। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति कंट्रोल करने में सरकार पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। प्रदेश में रेवाड़ी, जुलाना, नरवाना, हांसी, हिसार, यमुनानगर, रोहतक, करनाल, कैथल, सोनीपत, गुड़गांव, फतेहाबाद आदि जगहों पर अपराधियों द्वारा फिरौती, लूटपाट, फायरिंग करने की वारदातें करने से व्यापारी व आम जनता में दहशत का माहौल है। हरियाणा सरकार की लापरवाही के कारण अपराध व नशे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विदेश व जेलों में बैठे अपराधी मोबाइल के माध्यम से व्यापारी व उद्योगपतियों से फिरौती मांग रहे हैं। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में तेजी से अपराध बढ़ाने का मुख्य कारण बेरोजगारी व नशा है। सरकार को नशा व बेरोजगारी को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है। जब तक सरकार बेरोजगारी व नशे पर अंकुश नहीं लगता तब तक अपराध को खत्म करना बड़ा मुश्किल है जबकि हरियाणा में खुलेआम नशे का व्यापार बढ़ रहा है। सरकार ने चुनाव के समय हरियाणा को अपराध व नशा मुक्ति बनाने की बात कही थी मगर हरियाणा में पहले से ज्यादा अपराध व नशे में बढ़ोतरी हुई है जो हरियाणा के व्यापारी व आम जनता के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में अपराध बढ़ने से प्रदेश में व्यापार व उद्योगों पर बुरा असर पड़ रहा है। पड़ोसी राज्य का कोई भी उद्योगपति प्रदेश में पूंजीनिवेश नहीं कर रहा है जब तक हरियाणा में नए-नए उद्योग नहीं लगेंगे तब तक हरियाणा में बेरोजगारी कम नहीं हो सकती हैं। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए और अपराधी जेल में हो, विदेशों में हो या सड़कों पर हो उनका पक्का ईलाज सरकार को करना चाहिए ताकि हरियाणा में अमन शांति भाल हो सके।