बिलासपुर 1 दिसंबर 2024 शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर नियोजन, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने शिविर में शिरकत की । उन्होंने कहा कि इस शिविर मुख्य उद्देश्य स्कूलों में बेहतर प्रबंधन, पारदर्शिता, और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करना है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा की शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने में स्कूल प्रबंधन समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस प्रकार के प्रशिक्षण न केवल उनके कौशल में सुधार करते हैं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास में भी योगदान देते हैं।"
इस आयोजन ने स्कूल प्रबंधन में सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित किया और समितियों को अपने स्कूलों के सुधार में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया ।
उन्होंने शिक्षा को रोचक और प्रभावी बनाने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धतियों को अपनाने पर जोर दिया ताकि बच्चों का चहुमुंखी विकास हो सके । उन्होंने , कहा कि इस वर्ष भी पिछले साल की भांति स्कूलों के वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन कलस्टर स्तर पर किया जाएगा ताकि बच्चों को बेहतर मंच प्रदान किया जा सके तथा बच्चों एक दूसरे से सीखने का मौका मिल सके।
इस प्रशिक्षण में 160 स्कूलो के मुखिया के साथ स्कूल प्रबंधन समितियों लगभग के 500 के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिविर में प्रतिभागियों को एस एम सी के रोल ,एम डी एम ,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा आई ई डी/सीडब्ल्यूएसएन,एनईपी 2020/व्यावसायिक शिक्षा, नशीली दवाओं का दुरुपयोग ,स्वच्छ भारत मिशन पर प्रसार चर्चा तथा बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
इस कार्यशाला में व्यावहारिक कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जहां उन्हें स्कूल प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में स्कूल प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा जोगिंद्र सिंह राव ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी ।
इस अवसर पर कार्यशाला में शिक्षा सत्र 2023 -24 की बेस्ट एमसी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोअर डगार ,राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाड़ी छजोली , राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुठेडा मरहाना , राजकीय उच्च विद्यालय हरि तलियांगर ,वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी , राजकीय उच्च पाठशाला चावड़ी , को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया ।
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य रवि कौशल,सोनिया, डिस्ट्रिक्ट को ऑर्डिनेटरसोमदत्त कालिया , गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं का प्रिंसिपल परमजीत , BEEO सुनीता तथा मीरा ,मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा उपस्थित रहे ।