*चंबा में बाल संरक्षण व कल्याण समिति तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से संबंधित बैठक आयोजित
* उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता
CHAMBA, 02.12.24-उपायुक्त मुकेश रेपसवाल जी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय चंबा में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना व मिशन वात्सल्य के तहत प्रायोजन और पालन-पोषण देखभाल अनुमोदन समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया ।
उपायुक्त ने बैठक में जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों व विकास खंड अधिकारियों को आदेशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे बाल देखरेख संस्थाओं का दौरा करें व उसमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत बच्चों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं का जायजा ले l साथ ही विकास खंड भाटियात में नए बाल देखभाल संस्थान को खोलने के लिए विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए l उन्होंने एसडीएम भाटियात को आदर्श ग्राम सुख आश्रय परिसर के लिए भूमि चयनित करने के आदेश दिए l उपायुक्त चंबा ने जिला के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से जिले में अनाथ, छोड़े व त्यागे हुए बच्चों, ट्रांसजेंडर व एकल नारियों की पहचान ग्राम पंचायतों के माध्यम से करके 15 दिनों के भीतर उन्हें जिला स्तर पर रिपोर्ट जमा करवाने के आदेश दिए l इसके अतिरिक्त बाल देख रेख संस्थान के प्रभारियों को संस्थानों में मनाए जाने वाले सभी त्योहारों में उपमंडल अधिकारी व अन्य अधिकारियों को बुलाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लिए आवेदित 09 नए पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की l इसके उपरांत अगली बैठक मे उन्होंने जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चयनित 21 पात्र बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने की स्वीकृति भी प्रदान की l
मुकेश रेपसवाल ने सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और मिशन वात्सल्य योजना का प्रचार-प्रसार को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मैहला, ज़िला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर , ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (योजना) जीवन कुमार, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) राकेश कुमार, सांख्यकी सहायक लेख राज , बाल संरक्षक अधिकारी (संस्थागत) अजय कुमार ,बाल संरक्षण अधिकारी (गैर संरक्षण संस्थागत) रिकू शर्मा , बिधिक एवं परिवीक्षा अधिकारी माला शर्मा के अतिरिक्त जिला के विभिन्न उपमंडलों के उपमंडलाधिकारी (ना) वर्चुअली उपस्थित रहे ।
==============================
अनाथ बच्चों की शिक्षा व सहायता के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना सरकार का महत्वपूर्ण कदम
अनाथ बच्चों की सहायता के लिए जिला चंबा सुख आश्रय कोष में अधिक से अधिक दान करें जिलावासी - मुकेश रेपसवाल
चंबा 2 दिसंबर 2024,अनाथ बच्चों की सहायता व शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत जिला चंबा सुख आश्रय कोष भारतीय स्टेट बैंक चंबा में खुलवाया गया है। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस खाते में एकत्रित धनराशि का उपयोग अनाथ बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व अन्य महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। मुकेश रेपसवाल ने जिला चंबा के सभी दानी सज्जनों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष के बैंक बचत खाता संख्या - 42604675353
IFSC- SBIN0000626 में अधिक से अधिक दान देकर अनाथ बच्चों की मदद में भागीदार बनें। इसके अलावा इच्छुक व्यक्ति दिए गए कयूआर कोड के माध्यम से भी इस खाते में दान की राशि हस्तांतरित कर सकते हैं।