मोहाली, 05.12.24- : इनरव्हील क्लब, मोहाली सिम्फनी ने एक कार्यक्रम आयोजित करके जरूरतमंद मेधावी छात्राओं को शिक्षा अध्ययन हेतु आवागमन के लिए वाहन की असुविधा तथा असमर्थता होने के कारण छह लेडी साइकिलें प्रदान की गईं।
क्लब चेयरमैन सुजाता आहूजा की अगुआई में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर श्री गणेश वन्दना और क्लब के प्रार्थना गीत से हुआ। सुजाता आहूजा ने क्लब द्वारा किये गए कार्य की सराहना की। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रंजनदीप गिल ने कहा कि इनरव्हील क्लब हमेशा जरूरतमंद और असहाय लोगों की निरंतर सहायता के लिए तत्पर और आगे रहता है। हरेक के लिए और विशेषतया लड़कियों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। किन्ही भी कारणों से शिक्षा में रुकावट या व्यवधान नही आना चाहिए। अगर कोई असमर्थ है, तो समाज को या संस्था को आगे आकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित और सहायता करनी चाहिए।
सचिव संगीता अग्रवाल व वित्त सचिव अमिता अरोड़ा ने कहा कि मेधावी छात्राओं के शिक्षण कार्य में समय-समय पर उनके लिए जो भी सहयोग आवश्यक होगा वह क्लब द्वारा पूरा किया जाएगा। बेटियां कल का भविष्य है। इनको शिक्षित करके समाज दो परिवारों का भविष्य तय करता है। बेटियां आगे बढ़े तो देश का भविष्य निश्चित रूप से अच्छा होगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संगीता सूद, जिला आईएसओ श्रीमती नीलू वालिया, उपाध्यक्ष नीलिमा अरोड़ा, संयुक्त सचिव भावना पुरी, कोषाध्यक्ष अमिता अरोड़ा, आईएसओ संध्या मलिक व ऑडिटर सीमा मल्होत्रा भी मौजूद रहे।