*हुडको द्वारा सीएसआर के अंतर्गत दी गई हैंड हेल्ड पोर्टेबल टीबी एक्स-रे मशीन का लोकार्पण।
चंबा 6 दिसंबर 2024,-हुडको द्वारा सीएसआर के तहत स्वास्थ्य विभाग चंबा को एक हैंड हेल्ड पोर्टेबल टीबी एक्स-रे मशीन प्रदान की गई, जिसका विधिवत लोकार्पण हुडको के कार्यकारी निदेशक राजीव शर्मा द्वारा जिला अस्पताल चंबा के बैठक कक्ष में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने हुडको द्वारा आकांक्षी जिला चंबा को सीएसआर के तहत उपलब्ध करवाई गई हैंडहेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के लिए हुडको व कंपनी के कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) राजीव शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया। उपायुक्त चंबा ने बताया कि बेहद कम बजनी होने के कारण यह मशीन जिला चंबा के दूरदराज क्षेत्रों में टीबी रोग से संबंधित रोगियों की जांच के लिए मददगार साबित होगी। इसके अलावा इस मशीन का इस्तेमाल 7 दिसंबर 2024 से 100 दिनों तक चलने वाले टीबी उन्मूलन अभियान के लिए भी किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्ति की कि भविष्य में भी हुडको की ओर से जिला चंबा को पूर्व की भांति साकारात्मक सहयोग जारी रहेगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ विपिन ठाकुर ने बताया कि हुडको द्वारा प्रदान की गई हैंडहेल्ड पोर्टेबल एक्स-रे मशीन जिला चंबा में सरकार के टीवी उन्मूलन अभियान में रोगियों की जांच के लिए कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने उपायुक्त चंबा से सिविल अस्पताल चुवाड़ी के लिए एकस-रे मशीन तथा तीसा अस्पताल के लिए एक ईसीजी मशीन सीएसआर के माध्यम से उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
हुडको के कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) राजीव शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा हेल्थ एंड न्यूट्रिशन कार्यक्रम के तहत देश में टीबी उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग को यह पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाई गई है जिसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपए है उन्होंने बताया कि शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग को एक और मशीन भी हुडको को द्वारा प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर राजीव शर्मा ने जानकारी दी कि इस सहयोग के अतिरिक्त हुडको द्वारा आकांक्षी जिला चंबा में मेडिकल कॉलेज के लिए एक करोड़ रूपए की लागत के चिकित्सा उपकरण तथा फर्नीचर इत्यादि देने की स्वीकृत प्रदान की गई है।
इस अवसर पर हुडको के सहायक महाप्रबंधक अजय अरोड़ा व वरिष्ठ प्रबंधक आशीष गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेएस भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पुरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
===================================
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में डॉ अंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित,
बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि - उपायुक्त
चंबा 6 दिसंबर 2024,बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर अंबेडकर मिशन सोसाइटी चंबा द्वारा उपायुक्त मुकेश रेसवाल की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त कार्यालय परिसर चंबा में आयोजित इस कार्यक्रम में अंबेडकर मिशन सोसाइटी से जुड़े वर्तमान व पूर्व पदाधिकारीयों व सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न मोहलों के लोगों ने भाग लिया और बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल भारत के संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि एक महान समाज सुधारक, विद्वान, और समतामूलक समाज के प्रणेता भी थे। उन्होंने न केवल अस्पृश्यता के खिलाफ एक लंबा संघर्ष किया। बल्कि महिलाओं तथा मजदूरों को अधिकार दिलवाने में उनका सर्वाधिक योगदान है। उपायुक्त ने कहा आज भी समानता व शिक्षा की दृष्टि से बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलना और उनके विचारों को आगे बढ़ाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर नगर परिषद पार्षद मेघना, अंबेडकर मिशन सोसाइटी चंबा के अध्यक्ष योगेश्वर अहीर व पूर्व अध्यक्ष शिवकरण चंद्रा, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद जितेंद्र सूर्य, अधिवक्ता जय सिंह, पूर्व अध्यक्ष गुरु रविदास सभा जितेश्वर सूर्य तथा मनोहर लाल हितेषी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
============================================
चंबा में जिला क्षय रोग समिति की बैठक आयोजित
7 दिसंबर से शुरू होगा 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान- डीसी
चंबा 6 दिसंबर 2024,राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के सफल क्रियान्वन के बारे में जिला मुख्यालय चंबा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की।
बैठक में जिला चम्बा में टीबी के लिए नैदानिक सुविधाओं, क्षय रोग का बोझ, एनटीईपी और एमएमकेआरएनवाई के तहत टीबी रोगियों के लिए योजनाओं, ब्लॉक वार टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों, चंबा में टीबी को समाप्त करने में सहयोग करने वाले विभागों व संगठनों की संभावित भूमिका के संबंध में विस्तृत चर्चा के अलावा अलावा विभिन्न विभागों और संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ खुली चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 7 दिसंबर से शुरू होने जा रहे 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान में 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, टीबी रोगियों के नजदीक रहने वाले उनके पारिवारिक सदस्यों के अलावा कुपोषित व्यक्तियों, शुगर तथा एचआईवी इत्यादि गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों को विशेष रूप से टीवी रोग संबंधी जांच में शामिल किया जाए। इसके अलावा निक्षय वाहन का उपयोग करते हुए आयुष आरोग्य केंद्रो में टीवी रोग संबंधी जांच के लिए विशेष शिवर आयोजित किए जाएं इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी संभावित टीबी रोगियों को चिन्हित कर जांच शिविरों में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिपिन ठाकुर ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का शुभारंभ 7 दिसंबर को जिला मुख्यालय चंबा में किया जा रहा है तथा पहला जांच शिविर एसबीआई चंबा के परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमें संभावित रोगियों के बलगम की जांच के अलावा एक्स-रे जांच भी की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी जालम सिंह भारद्वाज ,जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर हरित पुरी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) राकेश कुमार,
जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञान चंद सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।