उपायुक्त ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र जारी की एडवाइज़री
ऊना, 6 दिसम्बर। लोअर अरनियाला और आस-पास के क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर तेंदुए को देखे जाने की सूचना मिली है। प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग द्वारा इसकी पुष्टि भी की गयी है। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र एडवाइजरी जारी की है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि गाँव के आस-पास के इलाकों में जाते समय अकेले न जाएं। रात के समय घर से बाहर न निकलें, विशेष रूप से अंधेरे में अकेले बाहर जाने से बचें। जरूरत पड़ने पर टोर्च, लाठी लेकर ही घर से बाहर निकलें। घरों के आसपास पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें। बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखें, बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न जाने दें। पालतू जानवरों को सुरक्षित रखें, पालतू जानवरों को खुले में न रखें। उन्हें रात के समय घर के भीतर रखें व मवेशियों को बाड़े में रखें। यदि आप तेंदुए की उपस्थिति का अनुभव करते हैं, तो शोर मचाएं। तेंदुए आमतौर पर शोर से डरकर भाग जाते हैं। आस-पास के जंगल या झाड़ियों में न जाएं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि तेंदुए अक्सर झाड़ियों और घने जंगलों में छिपे रहते हैं। इन स्थानों पर जाने से बचें। यदि तेंदुए दिखाई पडे़ तो स्थानीय वन विभाग या प्रशासन के आपातकालीन नम्बरों 01975- 225045, 225046, 225049 पर सूचना दें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जब भी बाहर निकले तो सतर्क रहें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
=========================================
युवाओं के सर्वांगीण विकास में निहित है समाज की मजबूती : उपायुक्त
समूरकलां में जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन
ऊना, 6 दिसम्बर। उपायुक्त जतिन लाल ने शुक्रवार को शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूरकलां में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव एवं साइंस मेला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नेहरू युवा केंद्र (एनवाइके) ऊना द्वारा आयोजित इस महोत्सव में जिले के 10 महाविद्यालयों और 16 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान उपायुक्त जतिन लाल ने जिला स्तरीय युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं, और उनका सर्वांगीण विकास हमारे समाज की मजबूती का आधार है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच प्रदान करते हैं। हमें युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि नशामुक्त युवा ही सशक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से न केवल खेलकूद, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेने बल्कि नशामुक्त समाज के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
नेहरू युवा केन्द्र ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि महोत्सव में आयोजित की गई सात प्रतियोगिताओं के लिए कुल 50 हज़ार रुपये के नगद पुरस्कार वितरित किए गए।
*विभिन्न प्रतियोगिताओं में ये हुए सम्मानित
मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांद शर्मा ने, दूसरा स्थान पलक और तीसरा स्थान भार्गव ने हासिल किया। साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में कृष्णा समूह ने पहला, निखिल समूह ने दूसरा और तीसरा स्थान प्रथित समूह ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पहला स्थान वैदेही शर्मा, दूसरा रैंक नितिन राणा और तीसरा रैंक तनू ठाकुर ने प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान अमिशा, दूसरे पर प्रत्यक्ष और तीसरा स्थान पलक ने हासिल किया। साइंस एग्जिबिशन में हरीश ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय और आदित्य राणा ने तीसरा रैंक प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में अंब कॉलेज की नैंसी समूह ने प्रथम, बीएड कॉलेज समूरकलां की जिया समूह ने द्वितीय और अदिति समूह ने तीसरा रैंक हासिल किया। डांस प्रतियोगिता में प्रथमि रहा अंब कॉलेज का नैंसी समूह आगे होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ऊना जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। कविता प्रतियोगिता में संचिता ने पहला, आरती ने दूसरा और सिमरन ने तीसरा रैंक हासिल किया।
इस अवसर पर शिक्षा भारती एजुकेशनल सोसाइटी के निदेशक ईशान ठाकुर, शिक्षा भारती बी एड कॉलेज समूर के प्रिंसिपल हंसराज, जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉक्टर लिल्ली ठाकुर, जिला मैनेजर एससी एसटी कॉर्पोरेशन विपिन, नेहरू युवा केन्द्र ऊना के लेखपाल विजय भारद्वाज सहित विभिन्न कॉलेज से प्रवक्ता एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
=================================
बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं और संरक्षण योजना पर दो दिवसीय कार्यशाला समपन्न
ऊना, 6 दिसम्बर। बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं और संरक्षण योजना 2024 के तहत आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन आज शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(डीएलएसए) की सचिव अनिता शर्मा की अध्यक्षता में डीएलएसए के सम्मेलन कक्ष में हुआ। इस दौरान डीएलएसए सचिव अनिता शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जन जागरूकता लाना था। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लोगों से बच्चों के प्रति संवेदनशील तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश और समाज की उन्नति बच्चों के विकास पर निर्भर करती है। उन्होंने बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं और संरक्षण योजना, 2024 से संबंधित जानकारी समाज की मुख्यधारा से बाहर रखे गए बच्चों तक पहुंचाने पर बल दिया। उन्होंने पैरा-कानूनी स्वयंसेवकों के जरिए समाज के सभी स्तरों पर इस संदेश को पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि चाइल्ड फ्रेंडली सेवा योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट का गठन किया गया है, जिसमें डालसा सचिव, सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पैनल अधिवक्ता और पीएलवी को शामिल किया गया है।
=======================================
हिमाचल प्रदेश राज्य एससी आयोग कार्यालय का ऊना में जल्द होगा उद्घाटन : कुलदीप कुमार
स्थाई कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर औपचारिकताएं पूरा करने को दिए निर्देश
ऊना, 6 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का कार्यालय शीघ्र ही ऊना-संतोषगढ़ रोड पर कृषि विज्ञान केंद्र के सामने स्थित सरकारी भवन में प्रारंभ होगा। कार्यालय के उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने जिला मुख्यालय में उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की। कुलदीप कुमार ने बताया कि इस कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जिला और प्रदेश के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने जिला मुख्यालय से कार्यालय तक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को पहुंचने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि शिमला में भीड़ को कम करने और क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित करने के लिए डी-सेंटरलाइजेशन पॉलिसी के तहत ऊना में आयोग का कार्यालय खोला जा रहा है।
कुलदीप कुमार ने कहा कि ऊना में कार्यालय खुलने से गरीब और पिछड़े वर्गों के लोगों को शिमला जाने की जरूरत नहीं होगी। यह कदम अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारों के संरक्षण और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री का इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्थाई कार्यालय के लिए भूमि चिन्हित कर सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करें, ताकि आयोग के स्थाई कार्यालय का निर्माण कार्य भी जल्द आरंभ किया जा सकके।
डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि
बैठक के दौरान कुलदीप कुमार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस बैठक में पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा, आयोग के सदस्य विजय डोगरा, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह, सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेश धीमान, डीएफओ सुशील राणा, और जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
.0.