नवंबर माह में राजस्व अदालतों में 3,919 मामले निपटाए - उपायुक्त
मंडी, 06 दिसम्बर। राजस्व मामलों के समयबद्ध निपटारे में राजस्व अदालतें मील पत्थर साबित हो रही हैं। प्रतिमाह अंतिम दो दिन लगने वाली इन अदालतों में ऐसे मामलों के निपटारे में तेजी आई है। जिला मंडी में राजस्व अदालतों के माध्यम से नवम्बर, 2024 में 3919 मामलों का निपटारा किया गया।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राजस्व मामलों के त्वरित व समयबद्ध निपटारे के लिए मंडी जिला में राजस्व अदालतों का आयोजन हर माह किया जा रहा है, ताकि लोगों के राजस्व मामलों का घर-द्वार पर हल हो सके। उन्होंने बताया कि नवम्बर माह में इन अदालतों में 2660 इंतकाल, 382 तकसीम, 776 निशानदेही तथा 101 राजस्व प्रविष्टियों में सुधार के मामलों का निपटारा किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि राजस्व संबंधी मामलों के निपटारे में किसी भी तरह की कोताही सहन नहीं की जाएगी और सभी मामलों के समयबद्ध निपटारे के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त समय-समय पर राजस्व कार्यालयों का औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।
इन राजस्व अदालतों से लाभान्वित लोगों ने कार्यप्रणाली में सुधार के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है। सरकाघाट के अप्पर बरोट निवासी दलीप राव, पधर के बड़ोई निवासी रमेश कुमार, चच्योट के मुकेश कुमार, सुन्दरनगर के मसोग गांव के बहादरू, निहरी की प्रेम लता, सेरला खाबू के जगदीश, पांगणा की दर्शना देवी सहित सैंकड़ों लोगों ने नवम्बर माह में राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से तकसीम, इंतकाल, निशानदेही और राजस्व प्रविष्टियों में सुधार के मामलों के समयबद्ध निपटारे पर खुशी जताई है।