सोलन-दिनांक 06.12.2024

यूको आरसेटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाएं युवा - मनमोहन शर्मा

उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि यूको ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) द्वारा रोज़गार एवं स्वरोज़गार के लिए आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम लक्षित वर्गों के लिए लाभदायक हैं और युवाओं को इनका लाभ उठाना चाहिए। उपायुक्त आज यहां यूको आरसेटी की ज़िला स्तरीय परामर्श समिति की 50वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि यूको आरसेटी द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम, दक्षता विकास कार्यक्रम, व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित स्वरोज़गार से सम्बन्धित विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि 06 से लेकर 45 दिवस तक के प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं की दक्षता स्तरोन्नत कर उन्हें न केवल बेहतर रोज़गार प्रदान करते हैं अपितु स्वरोज़गार की दिशा में भी आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने बेरोज़गार, अपनी क्षमता से कम रोज़गार प्राप्त युवाओं, ग्रामीण युवाओं तथा महिलाओं एवं कमजोर वर्गों से आग्रह किया कि यूको आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाएं।
उपायुक्त ने ज़िला ग्रमाीण विकास अभिकरण, ज़िला उद्योग केन्द्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निगम सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए कि दक्षता विकास के लिए उम्मीदवारों को आरसेटी में प्रशिक्षण के लिए प्रायोजित किया जाए।
बैठक में यूको आरसेटी की निदेशक मीना बारिया ने अवगत करवाया कि इस वर्ष यूको आरसेटी द्वारा कुल 1484 व्यक्तियों को विभिन्न रोज़गार परक कार्यक्रमों में प्रशिक्षण दिलवाया गया। उन्होंने कहा कि यूको आरसेटी द्वारा पापड़, आचार तथा मसाला पाउडर मेकिंग, मोमबती मेकिंग, फास्ट फूड, ब्यूटी पार्लर, मशरूम खेती सहित अन्य लाभप्रद विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि यूको आरसेटी द्वारा विभिन्न विषयों में न केवल निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है अपितु ऋण प्राप्त करने में भी सहयोग दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यूको आरसेटी के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-227936 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण टोल फ्री नम्बर 1800-309-8039 पर किया जा सकता है।
बैठक में यूको आरसेटी से सम्बन्धित अन्य विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।
ज़िला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अशोक चौहान, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. देव राज कश्यप, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।

=========================

सोलन-दिनांक 06.12.2024

सुदृढ़ आर्थिकी के लिए समावेशी वित्त लक्ष्यों का पूर्ण होना आवश्यक - मनमोहन शर्मा
ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में दो-दो वित्तीय जागरूकता शिविर आयोजित करने के निर्देश


उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने ज़िला में कार्यरत सभी बैंकों से आग्रह किया है कि बड़े वित्त लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ सूक्ष्म लक्ष्यों की प्राप्ति पर भी ध्यान केन्द्रित करें ताकि कृषि सहित लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग इससे लाभान्वित हो सकंे। मनमोहन शर्मा आज यहां ज़िला के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा आयोजित ज़िला सलाहकार समिति की त्रैमासिक एवं ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न लक्षित वर्गों को समय पर ऋण एवं अन्य लाभ प्रदान कर बैंक प्रदेश की आर्थिकी में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय पर ऋण प्रदान करने से जहां लक्षित वर्ग विभिन्न योजनाओं से शीघ्र लाभ प्राप्त कर सकते हैं वहीं समय पर ऋण की अदायगी भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंक लोगों को वित्त मामलों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर समय-समय पर जागरूक करते रहें।
उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ज़िला के आमजन तक वित्तीय योजनाएं पंहुचाने के लिए सशक्त एवं प्रभावी प्रचार सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों में दो-दो वित्तीय जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं और यह सुनिश्चित बनाया जाए कि सभी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हांे। उन्होंने कहा कि दूर-दराज की ग्राम पंचायतों में यदि लोगों को वित्तीय जानकारी नहीं है तो यहां जानकारी देने के विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत प्राथा, नारायणी एवं दाड़वा में बैंक शाखा खोलने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न बैंक अपनी-अपनी शाखाओं में ए.टी.एम. स्थापित करने की सम्भावनाएं भी तलाशें।
मनमोहन शर्मा ने निर्देश दिए कि ज़िला में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत सभी लाभार्थियों को रूपे कार्ड जारी किए जाएं और यह सुनिश्चित बनाया जाए कि यह रूपे कार्ड क्रियाशील भी हांे। उन्होंने निर्देश दिए कि निजी बैंकों द्वारा जन-धन योजना के तहत खातों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किए जाएं।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी बैंक यह सुनिश्चित बनाएं कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं के तहत ठोस कारणों के बिना आवेदन अस्वीकार न किए जाएं।
बैठक में ज़िला के अग्रणी बैंक यूको बैंक की प्रबंधक तमन्ना मोदगिल द्वारा जानकारी दी गई कि ज़िला में 30 सितम्बर, 2024 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 02 लाख 22 हजार 753 खाते खोले गए हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 02 लाख 66 हजार 140 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 99 हजार 841 तथा अटल पेंशन योजना से 73 हजार 903 लाभार्थी जोड़े जा चुके हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन ज़िला में 30 सितम्बर, 2024 तक शिशु श्रेणी के तहत 630 लाभार्थियों को लगभग 04 करोड़, किशोर श्रेणी में 2797 लाभार्थियों को लगभग 47 करोड़ 84 लाख रुपये तथा तरूण श्रेणी के तहत 1106 लाभार्थियों को लगभग 74 करोड़ 32 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
जानकारी दी गई कि सोलन ज़िला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 30 सितम्बर, 2024 तक 528 स्वयं सहायता समूह जोड़े गए हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि सोलन ज़िला में कृषि क्षेत्र में अब तक 399.15 करोड़ रुपए तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र में 3549.97 करोड़ रुपए ऋण के रूप में उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक क्षेत्र में सोलन ज़िला की कुल ऋण उपलब्धि लगभग 76 प्रतिशत है।
ज़िला परिषद सोलन के अध्यक्ष रमेश ठाकुर, यूको आरसेटी की निदेशक मीना बारिया, नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अशोक चौहान, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. देव राज कश्यप, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।

=====================================

सोलन-दिनांक 06.12.2024

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर को

उप निदेशक सैनिक कल्याण सोलन कर्नल (सेवानिवृत्त) सुरेश कुमार अग्निहोत्री ने सभी से आग्रह किया है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर उदारतापूर्वक अंशदान करें।
कर्नल अग्निहोत्री ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत करवाया कि 07 दिसम्बर का दिन देश की सीमाओं पर बहादुरी से लड़ने वाले शहीदों और जवानों की सहायता के लिए धन एकत्र करने एवं उनके परिजनों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त, 1949 को देश के तत्कालीन रक्षा मंत्री के अधीन गठित एक समिति द्वारा 07 दिसम्बर को प्रति वर्ष सशस्त्र सेना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हम सभी को स्मरण करवाता है कि युद्ध के दौरान जान-माल की हानि के उपरांत देशवासियों का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपनी युद्ध विधवाओं, अपंग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के कार्यों में सहायता करें।
उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए एक निधि सृजित की गई है ताकि ज़रूरतमंद सैन्य कर्मियों एवं उनके परिजनों की सहायता की जा सके।
कर्नल सुरेश कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि इस वर्ष देश 75वां झण्डा दिवस मना रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर योगदान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बैंक खाता संख्या 55080128597, आई.एफ.एस. कोड SBIN0050127 में किया जा सकता है।
.0.