व्यापारी मनोज बंसल को सरेआम धर्मकांटा पर गोली मारकर हत्या करने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में बड़ा भारी रोष है- बजरंग गर्ग

हरियाणा में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ हत्या, लूटपाट, फिरौती व चोरियों की वारदातें हो रही है- बजरंग गर्ग

हरियाणा में अपराधिक घटनाएं बढ़ने से व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल है- बजरंग गर्ग

हरियाणा में लगातार नशा बढ़ाने के कारण अपराध में काफी बढ़ोतरी हुई है- बजरंग गर्ग

हरियाणा आज अपराध व नशे के मामले में अव्वल स्थान पर है- बजरंग गर्ग

हरियाणा में अपराध व नशा खत्म करने के लिए व्यापार मंडल सरकार के पूरी तरह साथ है- बजरंग गर्ग

सरकार को अपराधी व नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है- बजरंग गर्ग

हिसार, 08.12.24- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने पीड़ित परिवार से बातचीत करने के उपरांत व्यापारी मनोज बंसल की गोली मारकर हत्या करने पर दुख प्रकट करते हुए चिंता प्रकट की। श्री गर्ग ने पुलिस अधिकारियों से टेलीफोन पर बातचीत करके हत्या करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। बजरंग गर्ग ने कहा कि मनोज बंसल को सरेआम धर्मकांटा पर गोली मारकर हत्या करने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में बड़ा भारी रोष है। हरियाणा में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ हत्या, लूटपाट, फिरौती व चोरियों की वारदातें हो रही है। हरियाणा में अपराधिक घटनाएं बढ़ने से व्यापारी व आम जनता में भय का माहौल है। सरकार को अपराध व नशे पर रोक लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। आज हरियाणा में खुलेआम नशे का व्यापार फल फूल रहा है। हरियाणा में लगातार नशा बढ़ाने के कारण अपराध में काफी बढ़ोतरी हुई है। आज हरियाणा अपराध व नशे के मामले में अव्वल स्थान पर है जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कई बार प्रदेश में अपराध व नशा खत्म करने की घोषणा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद भी हरियाणा में अपराध खत्म होने की बजाएं लगातार प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में अपराध व नशा खत्म करने के लिए व्यापार मंडल सरकार के पूरी तरह साथ है। सरकार को अपराधी व नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि हरियाणा में अमन शांति हो सके।